ETV Bharat / state

Criminals Arrested : पूर्णिया में अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधी गिरफ्तार, सभी उड़ीसा गैंग के सक्रिय सदस्य

Purnea Crime News पूर्णिया पुलिस ने उड़ीसा गैंग के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अपराधी लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम देते थे. अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

पूर्णिया से 14 अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया से 14 अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 7:53 PM IST

पूर्णिया: जिले में आपराधिक घटनाओं से लोग परेशान हैं. ऐसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियो में से 10 अपराधियों का संबंध उड़ीसा गैंग से जुड़ा हुआ है. आरक्षित अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि इस गैंग में 40 से ज्यादा सदस्य काम करते हैं और 4 अपराधी लोकल हैं.

ये भी पढ़ें : Vaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली


पूर्णिया से 14 अपराधी गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार सभी मिलकर बिहार के कई जिलों में लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम देने का काम करते थे. पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में लगातार लूट, छिनतई, डिक्की तोड़कर रुपए की चोरी, दुकानों में चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं पर विराम लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था.

"कई थाने के पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल सेल के अधिकारी भी इस टीम में शामिल थे. गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार मानवीय साक्ष्य संकलन कर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत आर के के कॉलेज के पीछे कुछ दूरी पर मोरिया वार्ड नंबर 1 अवस्थित करण सिंहा के मुर्गी फार्म पर छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम में 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया." -पुष्कर कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

दर्जनों कांडों में संलिप्तता: तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोलियां, 10 मोबाइल ,लूटी गई चांदी के जेवर और कैश भी बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने जिले भर के दर्जनों कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही पुलिस ने लोहे का रॉड जो डिक्की तोड़ने में काम आता था, उसे भी बरामद किया है. चांदी के जेवर जिसका वजन 2 किलो 541 ग्राम है उसे भी पुलिस ने सभी लोगों के पास से बरामद किया है.

बिहार के विभिन्न जिलों में थे सक्रिय: पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद ने बताया कि उड़ीसा से 50 की संख्या में आए अपराधी बिहार के अलग अलग जिलो में लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम दे रहे थे. पिछले जनवरी महीने से ये सभी एक्टिव थे. उन्होंने बताया कि इनमे कुछ रेकी का काम करते थे तो कुछ डिक्की तोड़ने के एक्सपर्ट थे.

ये भी पढ़ें: Madhepura Crime: रंगदारी मांगने कूरियर बॉय बनकर आए, दरवाजे पर दागी गोलियां, CCTV में कैद हुआ VIDEO

ये भी पढ़ें : मोकामा में अवैध वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बालू लदे ट्रैक्टरों से ऐंठ रहे थे रुपये

पूर्णिया: जिले में आपराधिक घटनाओं से लोग परेशान हैं. ऐसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियो में से 10 अपराधियों का संबंध उड़ीसा गैंग से जुड़ा हुआ है. आरक्षित अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि इस गैंग में 40 से ज्यादा सदस्य काम करते हैं और 4 अपराधी लोकल हैं.

ये भी पढ़ें : Vaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली


पूर्णिया से 14 अपराधी गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार सभी मिलकर बिहार के कई जिलों में लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम देने का काम करते थे. पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में लगातार लूट, छिनतई, डिक्की तोड़कर रुपए की चोरी, दुकानों में चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं पर विराम लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था.

"कई थाने के पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल सेल के अधिकारी भी इस टीम में शामिल थे. गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार मानवीय साक्ष्य संकलन कर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत आर के के कॉलेज के पीछे कुछ दूरी पर मोरिया वार्ड नंबर 1 अवस्थित करण सिंहा के मुर्गी फार्म पर छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम में 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया." -पुष्कर कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

दर्जनों कांडों में संलिप्तता: तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोलियां, 10 मोबाइल ,लूटी गई चांदी के जेवर और कैश भी बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने जिले भर के दर्जनों कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही पुलिस ने लोहे का रॉड जो डिक्की तोड़ने में काम आता था, उसे भी बरामद किया है. चांदी के जेवर जिसका वजन 2 किलो 541 ग्राम है उसे भी पुलिस ने सभी लोगों के पास से बरामद किया है.

बिहार के विभिन्न जिलों में थे सक्रिय: पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद ने बताया कि उड़ीसा से 50 की संख्या में आए अपराधी बिहार के अलग अलग जिलो में लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम दे रहे थे. पिछले जनवरी महीने से ये सभी एक्टिव थे. उन्होंने बताया कि इनमे कुछ रेकी का काम करते थे तो कुछ डिक्की तोड़ने के एक्सपर्ट थे.

ये भी पढ़ें: Madhepura Crime: रंगदारी मांगने कूरियर बॉय बनकर आए, दरवाजे पर दागी गोलियां, CCTV में कैद हुआ VIDEO

ये भी पढ़ें : मोकामा में अवैध वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बालू लदे ट्रैक्टरों से ऐंठ रहे थे रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.