पूर्णिया: जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रोड जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने उन्हें समझाने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव और हंगामा भी किया. छात्रों के जरिए किए गए पथराव में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. वहीं, दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें करीब 5 छात्र घायल हो गये हैं. घायल छात्रों को इलाजे के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि कुछ छात्र निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. वहीं, घटना के बाद पॉलीटेक्निक चौक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
'शराबियो को छोड़ने पर हुआ बवाल'
सदर डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया कि दो शराबियों को पुलिस ने पॉलीटेक्निक चौक पर पकड़ा था. पॉलीटेक्निक के कुछ छात्र के जरिए उन शराबियों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही थी. जब पुलिस के जरिए उन शराबियों को नहीं छोड़ा गया. तो छात्रों ने पोल 5 के हॉस्टल से अपने सहयोगियों को बुला कर पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें पुलिस के कुछ जवानों को चोट लगी है. फिर पुलिस ने अपने वरिष्ट पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दी.
'छात्रों ने की रोड़ेबाजी'
सदर डीएसपी ने बताया कि जैसे ही पुलिस कर्मी कॉलेज पहुंचे छात्रों ने जमकर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए. वहीं, रोड़ेबाजी में पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि यहां अक्सर इस तरह की झड़प होती रहती है. जिस वजह से उनकी पढ़ाई में बाधा उतपन्न होती है. छात्रो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 200 की संख्या में आए पुलिस वालों ने उनपर हमला कर दिया. कॉलेज के अधिकारियों और पुलिस के पदाधिकारियों के साथ इस बात को लेकर बैठक की गई. जिसमें आगे से इस तरह की घटना न हो इस बात पर ध्यान रखने को कहा गया है.