पूर्णिया: एक ओर राज्य भर में कोरोना को लेकर एडवाजरी जारी की गई है. लोगों को एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना किया गया है. जिले भर में लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. फिर भी लोग यहां अन्य दिनों की तरह काम करते दिखते हैं.
कोरोना के बारे में पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि जब से उन्होंने इस बीमारी के बारे में सुना तुरंत अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क किया और इसके बारे में जानकारी ली. साथ ही इससे बचाव के उपाय भी जानें.
'लोग दें साफ-सफाई पर ध्यान'
इस बारे में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि मास्क वैसे लोगों को जरूरत है, जो करौना जैसी बीमारी से ग्रसित हैं या फिर जो लोग बीमारी से ग्रसित से मिलने जाएंगे या फिर जो डॉक्टर या अस्पताल कर्मी इलाज करेंगे. उस समय उन्हें मास्क लगाना जरूरी है, लोग साफ सफाई पर ध्यान दें बस.