ETV Bharat / state

पूर्णिया: चर्चित मिट्ठू सिहं हत्याकांड मामले में CID ने शुरू की जांच, चश्मदीदों से की गई पूछताछ - जदयू सांसद संतोष कुशवाहा

बाड़िहाट एक जमीन को लेकर सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा और कथित अपराधी मिट्ठू सिंह में विवाद चल रहा था. मिट्ठू सिहं की हत्या को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

पूर्णिया
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 1:01 PM IST

पूर्णियाः मिट्ठू सिंह चर्चित हत्या कांड की जांच सीआईडी को सौंपी गई है. मामले की तहकीकात की जिम्मेदारी सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश कुमार को दी गई है. गुरुवार को एसपी ने संबंधित थाने और और स्पेशल फोर्स के साथ घटना स्थल का मुआयना किया और घटना चश्मदीदों से पूछताछ की.

सीआईडी ने शुरू की जांच
मामले में जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा सहित अन्य पर गोली चलाकर हत्या करने का आरोप है. घटना बाड़ीहाट की है जहां मई महीने में गोली लगने से मिट्ठू सिंह की मौत हो गई थी. सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने घटना की नए सिरे जाचं शुरू कर दी है. इस सिलसिले एसपी मृतक मिट्ठू सिंह के परिजनों से मिलने हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे. जहां वो मृतक के परिजनों से घण्टों बातचीत की.

पेश है रिपोर्ट

जदयू सांसद के भाई पर हत्या का आरोप
बता दें कि बाड़िहाट एक जमीन को लेकर सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा और कथित अपराधी मिट्ठू सिंह में विवाद चल रहा था. इस विवाद में मई महीने में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए थे. जिसमें भीड़ ने मिट्ठू सिंह के ड्राइवर को बुरी तरह पीटा था. इसी क्रम में मिट्ठू सिंह को किसी ने गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

पूर्णियाः मिट्ठू सिंह चर्चित हत्या कांड की जांच सीआईडी को सौंपी गई है. मामले की तहकीकात की जिम्मेदारी सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश कुमार को दी गई है. गुरुवार को एसपी ने संबंधित थाने और और स्पेशल फोर्स के साथ घटना स्थल का मुआयना किया और घटना चश्मदीदों से पूछताछ की.

सीआईडी ने शुरू की जांच
मामले में जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा सहित अन्य पर गोली चलाकर हत्या करने का आरोप है. घटना बाड़ीहाट की है जहां मई महीने में गोली लगने से मिट्ठू सिंह की मौत हो गई थी. सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने घटना की नए सिरे जाचं शुरू कर दी है. इस सिलसिले एसपी मृतक मिट्ठू सिंह के परिजनों से मिलने हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे. जहां वो मृतक के परिजनों से घण्टों बातचीत की.

पेश है रिपोर्ट

जदयू सांसद के भाई पर हत्या का आरोप
बता दें कि बाड़िहाट एक जमीन को लेकर सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा और कथित अपराधी मिट्ठू सिंह में विवाद चल रहा था. इस विवाद में मई महीने में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए थे. जिसमें भीड़ ने मिट्ठू सिंह के ड्राइवर को बुरी तरह पीटा था. इसी क्रम में मिट्ठू सिंह को किसी ने गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)
exclusive।

जदयू सांसद संतोष कुशवाहा से जुड़े चर्चित बाड़ीहाट हत्याकांड मामले की जांच में सीआईडी की टीम आज पूर्णिया पहुंची। इसी के साथ बाडीहाट मामले की सीआईडी जांच शुरू हो गई है। वहीं बाडीहाट प्रकरण से जुड़े मामले की नए सिरे से जांच की कमान सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश कुमार को मिली है। जिसके बाद वे इस केस से जुड़े हर चश्मदीद से मिले।







Body:इस बाबत उनके साथ सीआईडी के कई अन्य ऑफिसर भी मौजूद रहें। वे स्थानीय थाना और स्पेशल फोर्स के साथ मामले की जांच में पहुंचे थे। वहीं मामले से जुड़े सभी पक्षों को मिलाकर एडिशनल एसपी राजेश कुमार की इस पूछताछ का सिलसिला तकरीबन चार घण्टें तक चला।



बाडीहाट हत्याकांड से जुड़ी जांच के क्रम में वे सबसे पहले बाडीहाट स्थित उस घटना स्थल पर पहुंचे। जहां बीते 5 माह पूर्व बाड़िहाट में घटित चर्चित घटनाक्रम से जुड़े चश्मदीदों से घण्टों पूछताछ की। वहीं वे इसके ठीक बाद इस घटनाक्रम की भेंट चढ़ने वाले मृतक मिट्ठू सिंह के परिजनों से मिलने हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्होंने इस मामले को ले परिजनों से घण्टों बातचीत की।



गौरतलब हो कि बीते एक मई को बाड़िहाट में जिले के सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा पर गोली चलाए जाने का कथित मामला प्रकाश में आया था। इस जानलेवा हमले का आरोप कुख्यात बिट्टू सिंह पर लगा था। जिसके बाद आक्रोशित मॉब ने बिट्टू सिंह के साथ आए स्कार्पियो चालक मिट्ठू सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें बिट्टू सिंह एंड कंपनी पर रंगदारी का तो वहीं सांसद के भाई शंकर कुशवाहा सहित कई अन्य पारिवारिक सदस्यों व जदयू जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी संगीन मुकदमा दर्ज कराया गया था।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.