पूर्णिया: मंगलवार को लॉक डाउन का सातवां दिन है. इस दौरान सड़कें सुनसान हैं. वहीं लोग अपने अपने घरों में बंद होकर परिवार के साथ टीवी सीरियल का लुत्फ उठा रहे हैं. बच्चे अपने भाई-बहन के साथ खेल में व्यस्त हैं. वहीं कुछ बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करने में व्यस्त हैं.
कोरोना को हराने में देश साथ है
बच्चों को लग रहा है जो पढ़ाई की तैयारी उनकी अधूरी रह गई है. उसे इस लॉक डाउन में मिले समय में पूरा कर लें. पूर्णिया के लोगों ने यह साफ कर दिया है कि इस कोरोना को हराने में देश के साथ हैं.
16 मरीज कोरोना पॉजिटिव
पूरे बिहार में अबतक 16 मरीज कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है. धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संख्या बढ़ने से राज्य सरकार की परेशानी बढ़ रही है. क्योंकि कोई भी ऐसा देश नहीं है. जो कोरोना पर शोध करके वैक्सीन निकाली हो.