पूर्णियाः बिहार में एक बार फिर अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की जान चली गई. घटना बिहार के पूर्णिया जिले की है. जिले के धमदाहा थानाक्षेत्र के गिदराही गांव के वार्ड 4 में सांप डसने से 11 साल के बच्चे की मौत (Death due to snakebite in Purnea) हो गई. मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में हो हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहाराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Bagaha News : रेस्टुरेंट में निकला सांप, मची भगदड़..वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू
घंटो चला झाड़फूंक का खेलः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रवि कुमार बिस्तर पर सो रहा था. इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया. जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई. उसे इलाज के लिए ले जाने के बदले तांत्रिक के पास लेकर चले गए. तांत्रिक ने घंटों झाड़फूंक का खेल रचा, लेकिन इसका कोई असर बच्चे पर नहीं हुआ. काफी देर होने के कारण बच्चे की तबितय बिगड़ने लगी.
इलाज के दौरान मौतः बच्चे की तबितय बिगड़ता देख परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की मौत हो गई. अगर परिजन सही समय पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी. बच्चे की मौत के बाद से उसकी मां का रो रोकर हाल खराब है.
"सुबह के 4 बजे सो रहा था, इसी दौरान सांप ने डस लिया. चिल्लाने की आवाज पर टॉर्च जलाए तो सांप दिखा. छप्पड़ का घर होने के कारण उसमें सांप था." -मृतक की मां
अंधविश्वास में जा रही जानः स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक करने के बाद भी लोग झाड़फूंक पर विश्वास करना नहीं छोड़े हैं. जिस कारण आए दिन इलाज के अभाव में सर्पदंश के शिकार पीड़ित की मौत हो रही है. सांप डसने के बाद समय रहते अस्पताल ले जाया जाए तो मरीज की जान बच सकती है.