ETV Bharat / state

जमीन विवाद में कारोबारी को मारी गोली, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क - पूर्णिया

अपराधियों ने भावेश को घर से बाहर बुलाकर गोली मारी. गोली का खोखा सड़क पर पड़ा मिला है.

कारोबारी को मारी गोली
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 1:30 PM IST

पूर्णिया: हाट थाना के फोर्डकंपनी चौक स्थित मां तारा फर्नीचर के मालिक भवेश को जमीन विवाद को लेकर गोली मारी गई है.परिजनों ने बगल में रह रहे ही लोगों पर आरोप लगाया है.

भवेश को अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर गोली चलाई. गोली का खोखा सड़क पर देखने को मिला. गोली भवेश के हाथ में लगी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गुस्साए परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है. आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस काफी देर से स्थल पर पहुंची.

जमीन पर पड़े मिले कारतूस के खोखे

जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी घायल से मिलने अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रही है. परिजनों द्वारा नामजद बनाये गए आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

undefined

पूर्णिया: हाट थाना के फोर्डकंपनी चौक स्थित मां तारा फर्नीचर के मालिक भवेश को जमीन विवाद को लेकर गोली मारी गई है.परिजनों ने बगल में रह रहे ही लोगों पर आरोप लगाया है.

भवेश को अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर गोली चलाई. गोली का खोखा सड़क पर देखने को मिला. गोली भवेश के हाथ में लगी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गुस्साए परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है. आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस काफी देर से स्थल पर पहुंची.

जमीन पर पड़े मिले कारतूस के खोखे

जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी घायल से मिलने अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रही है. परिजनों द्वारा नामजद बनाये गए आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

undefined
Intro:पूर्णिया के के हाट थाना के फोडकंपनी चौक स्थित मां तारा फर्नीचर के मालिक भवेश को जमीनी विवाद को ले गोली लगी है । भवेश के परिजन ने बगल में रह रहे ही लोगो पर धटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है ।


Body:पूर्णिया में हो रही लगातार गोली की घटना स्थानीय लोगो को दहशत में ला दी है ।इधर दो माह में यह छठी घटना है । पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के फोडकंपनी के पास मा तारा फर्नीचर हाउस के मालिक भवेश को अपराधियों ने घर से बाहर बुला गोली चलाई । अपराधियों द्वारा दो गोली चलाई गई , जिसका खोखा सड़क पर देखने को मिला । गोली भवेश के हाथ मे लगी है । जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । गुस्साए परिजनों के साथ स्थानीय लोगो ने विरोध में सड़क जाम कर दिया । इनलोगो का आरोप था कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मगर पुलिस काफी लेट आई । जब पुलिस घटनास्थल पर पहुची तो परिजनो का आक्रोश देखने को मिला । जाम की वजह से घण्टो आवागमन बाधित रहा । घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी घायल से मिलने अस्पताल पहुँच घटना की जानकारी ली । पुलिस भी घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रही है । परिजनों द्वारा नामजद बनाये गए आरोपी में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार अपराधी का नाम विमल पासवान है जिसे मुख्य आरोपी बनाया गया है और कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । देखना है कि पुलिस के गिरफ्त में वे सभी कब तक आते है ।
बाइट---पत्नी ( घायल की )
बाइट--पुलिस


Conclusion:खुलेआम इस तरह के घटना को अंजाम दे अपराधी लोगो को दहशत में ला दिए है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.