पूर्णिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके जिले के लोग लॉकडाउन के दौरान खुलेआम सभी नियमों का उल्लंघन कर शराब का सेवन कर रहे हैं. यही नहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन लगातार सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन यहां के लोग सभी नियमों को ताक पर रखकर बड़े आराम से शराब पी रहे हैं.
शराब पीते दिखे लोग
पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के लाइन बस्ती में कुछ लोग रंगे हाथ शराब पीते पकड़े गए. इस शराब के कारोबार में महिला और छोटे बच्चों को भी शामिल किया गया है. ये सभी वहां मौजूद शराबियों को शराब परोस रहे थे. ऐसे में अब सवाल उठता है कि जब बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है तो इन लोगों के पास शराब कैसे पहुंचा.
यहीं नहीं इस क्षेत्र के लोगों में कोरोना के प्रति भी किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिख रही है. यहां के लोग सरेआम लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर मजे से शराब का सेवन कर रहे हैं.