ETV Bharat / state

पूर्णिया : यात्रियों से भरी एसी बस में लगी भीषण आग, कटिहार से जा रही थी पटना - patna news

इस आगलगी की सबसे बड़ी बात यह थी कि बस में लगी आग की जानकारी न तो ड्राइवर को हुई और न ही उसके खलासी को. पीछे से आ रही वाहन सवार ने ओवरटेक कर आग की जानकारी ड्राइवर को दी. तब तक आग रौद्र रूप ले चुकी थी.

बस मे लगी आग
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:52 PM IST

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना के बेलौरी पुल के समीप कटिहार से पटना जा रही एसी बस में भीषण आग लग गई. आग लगते ही सभी यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, बस में लगी आग का कारण बारात की आतिशबाजी बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लग गई हैं.

मामले की जानकारी देते हुए एक यात्री ने बताया कि एक निजी बस एजेंसी की बस जो कटिहार से पटना के लिए लिए खुली थी, जैसे ही बेलौरी पुल के पास पहुंची. यहां से गुजर रही बारात में हो रही आतिशबाजी से उसमें आग लग गई. यात्री की माने तो बारात से छोड़ा गया गोला सीधे बस पर आ गिरा, जिससे आग लगी.

बस मे लगी आग

ड्राइवर को नहीं लगी भनक
इस अगलगी की सबसे बड़ी बात यह थी कि बस में लगी आग की जानकारी न तो ड्राइवर को हुई और न ही उसके खलासी को. पीछे से आ रहे वाहन सवार ने ओवर टेक कर आग की जानकारी ड्राइवर को दी. तब तक आग रौद्र रूप ले चुकी थी. सवारी ने बताया कि खलासी की सूझबूझ से सभी लोग सुरक्षित बस से बाहर निकाले गए. खलासी ने आग की जानकारी मिलते ही कैबिन का दरवाजा खोला दिया, जिससे सभी सवारी सुरक्षित निकल गए. वहीं, कुछ लोग की माने, तो बस के छत पर स्कूटी लोड थी. इस स्कूटी से पेट्रोल लीक होने के कारण आग लग गई. बस से उतरे सभी सवारी सहमे दिखे.

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना के बेलौरी पुल के समीप कटिहार से पटना जा रही एसी बस में भीषण आग लग गई. आग लगते ही सभी यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, बस में लगी आग का कारण बारात की आतिशबाजी बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लग गई हैं.

मामले की जानकारी देते हुए एक यात्री ने बताया कि एक निजी बस एजेंसी की बस जो कटिहार से पटना के लिए लिए खुली थी, जैसे ही बेलौरी पुल के पास पहुंची. यहां से गुजर रही बारात में हो रही आतिशबाजी से उसमें आग लग गई. यात्री की माने तो बारात से छोड़ा गया गोला सीधे बस पर आ गिरा, जिससे आग लगी.

बस मे लगी आग

ड्राइवर को नहीं लगी भनक
इस अगलगी की सबसे बड़ी बात यह थी कि बस में लगी आग की जानकारी न तो ड्राइवर को हुई और न ही उसके खलासी को. पीछे से आ रहे वाहन सवार ने ओवर टेक कर आग की जानकारी ड्राइवर को दी. तब तक आग रौद्र रूप ले चुकी थी. सवारी ने बताया कि खलासी की सूझबूझ से सभी लोग सुरक्षित बस से बाहर निकाले गए. खलासी ने आग की जानकारी मिलते ही कैबिन का दरवाजा खोला दिया, जिससे सभी सवारी सुरक्षित निकल गए. वहीं, कुछ लोग की माने, तो बस के छत पर स्कूटी लोड थी. इस स्कूटी से पेट्रोल लीक होने के कारण आग लग गई. बस से उतरे सभी सवारी सहमे दिखे.

Intro:ANCHOR---पुर्णिया के मरंगा थाना के बेलौरी पुल के समीप कटिहार से पटना जा रही बलराम कृष्ण बस में लगी आग । बस पर सवार सभी यात्री निकले सुरक्षित । बारात के पटाखा से घटी घटना ।


Body:VO --पुर्णिया में दूसरी बार धड़कता दिखा बस । बस पर सवार सवारी ने बताया कि बलराम कृष्ण नामक बस जो कटिहार से पटना के लिए खुली थी । जैसे ही पुर्णिया के बेलौरी पुल के समीप पहुची । बगल से गुजर रही बारात द्वारा छोड़े गए पटाखा जो बस पर आ गिरी और बस में आग लग गई । सबसे बड़ी बात यह कि बस में लगी आग की जानकारी न तो ड्राइवर को लगी और न ही खलासी को । पीछे से आ रही वाहन सवार द्वारा ओवर टेक कर आग की जानकारी ड्राइवर को दी गई । तब तक आग काफी तेज पकड़ चुकी थी । सवारी ने बताया कि खलासी की सूझबूझ से वे लोग सुरक्षित बस से बाहर निकले । खलासी ने आग की जानकारी मिलते ही कैबिन का दरवाजा खोला दिया जिससे सभी सवारी सुरक्षित निकल गए । वही कुछ लोग की माने तो बस के छत पर स्कूटी लोड था जिसके पेट्रोल लीक होने की बजह से यह घटना घटी । बस पर से उतरे सभी सवारी सहमे दिखे ।

BYTE TO BYTE -- चश्मदीद और मरंगा पुलिस


Conclusion:थोड़ी सी लापरवाही की बजह से आज फिर गई कि जान जा सकती थी ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.