पूर्णिया : पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा पर दिनदहाड़े बदमाशों ने हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. पूरा मामला बाड़ीहाट स्थित उनके घर का है. इस हमले में सांसद के बड़े भाई शंकर कुशवाहा भी बाल-बाल बच गये.
शंकर ने बताया कि पूर्णिया का कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के भाई के द्वारा कुछ अपराधी उनकी मामी को धमकाने बाड़ी हाट मोहल्ले पहुंचे. शंकर ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बदमाशों की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.