ETV Bharat / state

पूर्णिया: 2 दिनों से लापता महिला का शव हुआ बरामद, इंटरनेट पर खबर देख परिजनों ने पहचाना - पूर्णिया के मरंगा थाना की खबर

पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताने से भी इंकार कर दिया है.

2 दिनों से लापता महिला का शव हुआ बरामद
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 1:43 PM IST

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना के उफरेल नहर के पास से एक महिला का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान कटिहार के रौतारा थाना के बहरखाल निवासी चानो देवी के रूप में हुई है. महिला 2 दिन पहले से लापता थी.

'देर शाम दवा लाने निकली थी मां'
मरंगा थाना शव लेने पहुंचे महिला के परिजनों ने बताया कि इंटरनेट पर खबर देख वे लोग यहां पहुंचे. वहीं, महिला के बेटे ने कहा कि उसके पिता सूरत में मजदूरी करते है. इसके अलावा परिवार में उसके बड़े चाचा है और वे लोग सभी गांव में रहते हैं. बेटे ने बताया कि 14 नवंबर को देर शाम मां दवा लाने के लिए घर से निकली थी. मगर देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आई तो हमलोगों ने उन्हें ढूंढा. मगर कोई भी सुराग नहीं मिला. दूसरी ओर महिला के लापता होने की जानकारी सभी परिजन के साथ-साथ उसके पति को फोन से दी गई थी.

2 दिनों से लापता महिला का शव हुआ बरामद

पुलिस कर रही पड़ताल
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताने से भी इंकार कर दिया है.

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना के उफरेल नहर के पास से एक महिला का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान कटिहार के रौतारा थाना के बहरखाल निवासी चानो देवी के रूप में हुई है. महिला 2 दिन पहले से लापता थी.

'देर शाम दवा लाने निकली थी मां'
मरंगा थाना शव लेने पहुंचे महिला के परिजनों ने बताया कि इंटरनेट पर खबर देख वे लोग यहां पहुंचे. वहीं, महिला के बेटे ने कहा कि उसके पिता सूरत में मजदूरी करते है. इसके अलावा परिवार में उसके बड़े चाचा है और वे लोग सभी गांव में रहते हैं. बेटे ने बताया कि 14 नवंबर को देर शाम मां दवा लाने के लिए घर से निकली थी. मगर देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आई तो हमलोगों ने उन्हें ढूंढा. मगर कोई भी सुराग नहीं मिला. दूसरी ओर महिला के लापता होने की जानकारी सभी परिजन के साथ-साथ उसके पति को फोन से दी गई थी.

2 दिनों से लापता महिला का शव हुआ बरामद

पुलिस कर रही पड़ताल
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताने से भी इंकार कर दिया है.

Intro:ANCHOR---पुर्णिया के मरंगा थाना के उफरेल नहर के पास मिली दो दिन पूर्व अज्ञात महिला की पहचान कटिहार जिले के रौतारा थाना के बहरखाल निवासी चानो देवी के रूप में हुई । नेट पर खबर देख परिजन ने पहचान की अपनी माँ के शव को


Body:VO--- दो दिन पूर्व मिला मरंगा थाना के उफरेल के पास अज्ञात महिला के शव की पहचान हो गई हैं । शव लेने पहुँचे मरंगा थाना मृत्तिका चानो देवी के परिजन ने बताया नेट पर खबर देख वे लोग थाना पहुचे है । मृतिका के पति सूरत में मजदूरी करते है । चानो देवी अपने बेटे और पति के बड़े भाई के परिवार के साथ गांव में रहती थी । 14 तारीख को देर शाम दवा लाने के लिए घर से निकली थी । मगर देर रात तक जब घर वापस नही पहुची तो परिजन द्वारा उसे खोजा गया । मगर कोई भी सुराग नही मिला । चानो के नही मिलने की खबर सभी परिजन के साथ साथ उसके पति को सूरत फोन से दी गई । परिजन की माने तो इनलोगो की किसी से कोई दुश्मनी नही है और न ही इस हत्या के पीछे किसी पर शक ।
सबसे बड़ी बात यहाँ यह उठती है कि जिस जगह चानो देवी का शव मिला है । वहाँ से उनके गांव की दूरी 4लगभग 30 किलोमीटर है । आखिर चानो यहाँ तक कैसे पहुँची । चानो को किसने मारा । पुलिस के जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी । फिलहाल परिजन शव को ले जाने के लिए मरंगा थाना पहुचे हुए है ।

BYTE--- जोगेंद्र ( मृतिका का जेठ )

BYTE--- मनोज ( मृतिका का बेटा )



Conclusion:इस तरह की घटना जमीनी बिवाद या दुष्कर्म की बजह से घटती है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.