ETV Bharat / state

स्थानीय निकाय चुनाव में जीत पक्की करने को लेकर बीजेपी की मंथन - Bihar in-charge Harish Dwivedi's meeting

पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में मधुबनी स्थित बीजेपी कार्यालय में जिला स्तरीय नेताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के जीत सुनिश्चित करने पर जोड़ दिया गया. साथ ही, इस बैठक में प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ बिहार बीजेपी के प्रदेशकोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल और पूर्णिया सदर से विधायक विजय कुमार खेमका भी मौजूद रहे.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:03 AM IST

पूर्णिया: विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर सोमवार को शहर के मधुबनी स्थित भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जहां यूपी के बस्ती से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार प्रभारी हरीश द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान पार्टी की आगामी कार्य योजना को मूर्त रूप देने की रणनीतियों पर मंथन की गई.

देखें रिपोर्ट
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि आगामी जिला परिषद चुनाव में भाजपा किसी एक उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी. चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई तो यह पार्टी की बड़ी उपलब्धि होगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर

'बिहार विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र का पहला वादा था कि सभी को मुफ्त में कोरोना वायरस टीका लगवाएंगे. जिसे हमारी सरकार ने पूरा कर लिया है. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए जरूरी है कि हर जगह हमारी विचारधारा के लोगों की सक्रियता हो. भाजपा जनसंघ काल से जिले में काफी मजबूत है'.- हरीश द्विवेदी, सांसद सह प्रदेश प्रभारी

'भाजपा के दृष्टिकोण से पूर्णिया प्रमंडल क्षेत्र का केंद्र है. यहां के कार्यकर्ताओं ने मेहनत से विधानसभा चुनाव में अधिक सीट से पार्टी को जीत दिलाई. अब बारी स्थानीय निकाय चुनावों की है. जिसमें जीत कर संघटनात्मक मजबूती का सटीक परिचय दिया जा सकता है'.- दिलीप जायसवाल , बीजेपी प्रदेशकोषाध्यक्ष

पीएम के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह
दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों से सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. आगामी 28 मार्च को रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री के मन की बात का आयोजन बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र में किया जाएगा. पार्टी के स्थापना दिवस को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर आयोजित किए जाने की योजना सुनिश्चित है.

पूर्णिया: विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर सोमवार को शहर के मधुबनी स्थित भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जहां यूपी के बस्ती से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार प्रभारी हरीश द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान पार्टी की आगामी कार्य योजना को मूर्त रूप देने की रणनीतियों पर मंथन की गई.

देखें रिपोर्ट
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि आगामी जिला परिषद चुनाव में भाजपा किसी एक उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी. चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई तो यह पार्टी की बड़ी उपलब्धि होगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर

'बिहार विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र का पहला वादा था कि सभी को मुफ्त में कोरोना वायरस टीका लगवाएंगे. जिसे हमारी सरकार ने पूरा कर लिया है. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए जरूरी है कि हर जगह हमारी विचारधारा के लोगों की सक्रियता हो. भाजपा जनसंघ काल से जिले में काफी मजबूत है'.- हरीश द्विवेदी, सांसद सह प्रदेश प्रभारी

'भाजपा के दृष्टिकोण से पूर्णिया प्रमंडल क्षेत्र का केंद्र है. यहां के कार्यकर्ताओं ने मेहनत से विधानसभा चुनाव में अधिक सीट से पार्टी को जीत दिलाई. अब बारी स्थानीय निकाय चुनावों की है. जिसमें जीत कर संघटनात्मक मजबूती का सटीक परिचय दिया जा सकता है'.- दिलीप जायसवाल , बीजेपी प्रदेशकोषाध्यक्ष

पीएम के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह
दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों से सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. आगामी 28 मार्च को रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री के मन की बात का आयोजन बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र में किया जाएगा. पार्टी के स्थापना दिवस को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर आयोजित किए जाने की योजना सुनिश्चित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.