पूर्णिया: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. भाजपा में विधानसभावार पार्टी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के धमदाहा प्रखंड में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां विधानसभा स्तरीय प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.
वहीं इस दौरान बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी संजय गुप्ता, कटिहार निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह पूर्णिया जिला प्रभारी मनोज रॉय, जिला उपाध्यक्ष अनंत भारती, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की मजबूती को लेकर मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं को गुरु मंत्र दिए.
जनता के बीच योजनाओं को लेकर करें जनसंपर्क
बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी संजय गुप्ता ने संगठनात्मक वृत लेते हुए भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के लाभार्थियों के मध्य जनसम्पर्क कार्यक्रम चलाने को कहा.
पीएम के मन की बात को लेकर भाजपा की विशेष तैयारी
वहीं जिला प्रभारी मनोज रॉय ने बैठक की विषय प्रवेश की प्रमुख बिंदुओं की चर्चा की. जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 30 अगस्त को प्रधानमंत्री के मन की बात को शक्तिकेन्द्र प्रमुख सह प्रमुख द्वारा अलग अलग सेवा बस्तियों में जाकर सुनने का कार्यक्रम निर्धारित है. विधानसभा क्षेत्रों के मंडल और शक्तिकेन्द्रों के प्रभारी, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पर इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी.