ETV Bharat / state

JDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, युवक ने सटाया पिस्टल - Attack on Awadhesh Mandal in Purnea

पूर्णिया में जेडीयू एमएलए बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला (Attack on JDU MLA Bima Bharti husband) किया गया है. अवधेश मंंडल एक गांव में पंचायती कराने गए थे, तभी एक युवक पिस्तौल लेकर आया और उन्हें जान मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया.

जेडीयू एमएलए बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर हमला
जेडीयू एमएलए बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर हमला
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 9:51 AM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में जेडीयू एमएलए बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला किया (Attack on Awadhesh Mandal in Purnea) गया है. अवधेश मंंडल एक गांव में पंचायती कराने गए थे. तभी एक युवक पिस्तौल लेकर आया और उन्हें जान मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया. दरअसल, पूर्णिया के रुपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को जानमारने की धमकी दी गई है. अवधेश मंडल सोनमा गांव में पंचायती करने गए थे. उसी समय शंकर नामक युवक ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की कोशिश की और धमकी भी दिया. अवधेश मंडल ने युवक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए अकबरपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना अकबरपुर ओपी के सोनमा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः जदयू विधायक बीमा भारती के पति पर लगा युवक को गोली मारने का आरोप

चार लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकीः पूर्णिया के रूपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति सह भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल पर अपराधियों ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की. अवधेश मंडल ने स्थानीय थाने में दो नामजद और दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. अवधेश मंडल अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनम गांव गए हुए थे. यहां चार अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी और जान मारने की कोशिश की. अवधेश मंडल ने अकबरपुर थाना में दो को नामजद और दो अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया है.


डीएसपी ने घटना की पुष्टि की: घटना की पुष्टि करते हुए धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति सह भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनम गांव किसी पंचायती के लिए गए हुए थे. उसी बीच चार अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी. जब तक वे लोग अवधेश मंडल पर हमला करते, तबतक निजी गार्ड और गांव के लोगों ने किसी तरह अपराधियों पर काबू पाने की कोशिश की. मगर सभी फरार हो गए. इस मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल बाल-बाल बच गए. डीएसपी ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है और जल्द से जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. अवधेश मंडल पर यह पहला जानलेवा हमला नहीं है. इसके पहले भी रुपौली थाना क्षेत्र में अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला हो चुका है.

"जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति सह भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनम गांव किसी पंचायती के लिए गए हुए थे. उसी बीच चार अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी. जब तक वे लोग अवधेश मंडल पर हमला करते, तबतक निजी गार्ड और गांव के लोगों ने किसी तरह अपराधियों पर काबू पाने की कोशिश की. मगर सभी फरार हो गए" - रमेश कुमार, डीएसपी, धमदाहा

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में जेडीयू एमएलए बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला किया (Attack on Awadhesh Mandal in Purnea) गया है. अवधेश मंंडल एक गांव में पंचायती कराने गए थे. तभी एक युवक पिस्तौल लेकर आया और उन्हें जान मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया. दरअसल, पूर्णिया के रुपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को जानमारने की धमकी दी गई है. अवधेश मंडल सोनमा गांव में पंचायती करने गए थे. उसी समय शंकर नामक युवक ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की कोशिश की और धमकी भी दिया. अवधेश मंडल ने युवक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए अकबरपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना अकबरपुर ओपी के सोनमा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः जदयू विधायक बीमा भारती के पति पर लगा युवक को गोली मारने का आरोप

चार लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकीः पूर्णिया के रूपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति सह भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल पर अपराधियों ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की. अवधेश मंडल ने स्थानीय थाने में दो नामजद और दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. अवधेश मंडल अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनम गांव गए हुए थे. यहां चार अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी और जान मारने की कोशिश की. अवधेश मंडल ने अकबरपुर थाना में दो को नामजद और दो अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया है.


डीएसपी ने घटना की पुष्टि की: घटना की पुष्टि करते हुए धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति सह भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनम गांव किसी पंचायती के लिए गए हुए थे. उसी बीच चार अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी. जब तक वे लोग अवधेश मंडल पर हमला करते, तबतक निजी गार्ड और गांव के लोगों ने किसी तरह अपराधियों पर काबू पाने की कोशिश की. मगर सभी फरार हो गए. इस मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल बाल-बाल बच गए. डीएसपी ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है और जल्द से जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. अवधेश मंडल पर यह पहला जानलेवा हमला नहीं है. इसके पहले भी रुपौली थाना क्षेत्र में अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला हो चुका है.

"जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति सह भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनम गांव किसी पंचायती के लिए गए हुए थे. उसी बीच चार अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी. जब तक वे लोग अवधेश मंडल पर हमला करते, तबतक निजी गार्ड और गांव के लोगों ने किसी तरह अपराधियों पर काबू पाने की कोशिश की. मगर सभी फरार हो गए" - रमेश कुमार, डीएसपी, धमदाहा

Last Updated : Nov 1, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.