ETV Bharat / state

पूर्णिया: जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के 7 लोगों पर जानलेवा हमला, 1 की हालत नाजुक - डगरूआ थाना क्षेत्र

सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

attack on 7 people of a same family over land dispute in purnea
पूर्णिया में जमीन विवाद
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:20 AM IST

पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया गांव में एक ही परिवार के 7 लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया. हमला करने वाले पक्ष और घायलों के बीच जमीन विवाद बताया जा रहा है.

जमीन विवाद को लेकर किया हमला
घायलों के परिजन महमूद आलम ने बताया कि घायल नईमुद्दीन का मनान से जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. नईमुद्दीन ने अपनी जमीन मनान को देखरेख करने के लिए दी थी. लेकिन मनान की नीयत जमीन पर कब्जा करने की दिख रही थी. ऐसे में जलावन सुखाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. जहां विवाद इतना बढ़ गया कि मनान ने अपने सहयोगियों के साथ नईमुद्दीन सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया.

जमीन विवाद को लेकर हुआ हमला

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सभी के सिर में चोटें आई हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया गांव में एक ही परिवार के 7 लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया. हमला करने वाले पक्ष और घायलों के बीच जमीन विवाद बताया जा रहा है.

जमीन विवाद को लेकर किया हमला
घायलों के परिजन महमूद आलम ने बताया कि घायल नईमुद्दीन का मनान से जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. नईमुद्दीन ने अपनी जमीन मनान को देखरेख करने के लिए दी थी. लेकिन मनान की नीयत जमीन पर कब्जा करने की दिख रही थी. ऐसे में जलावन सुखाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. जहां विवाद इतना बढ़ गया कि मनान ने अपने सहयोगियों के साथ नईमुद्दीन सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया.

जमीन विवाद को लेकर हुआ हमला

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सभी के सिर में चोटें आई हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

Intro:पूर्णिया के डगरूआ थाना के कन्हरिया गांव में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर एक ही परिवार के सात लोग को घायल कर दिया गया । घायल में एक कि स्थिति नाजुक देख ड़ॉ ने उसे वेहतर ईलाज के लिए रेफर किया । सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।



Body:घटना की जानकारी देते हुए घायल के परिजन ने बताया कि नईमुद्दीन का मनान से जमीन को ले पहले से विवाद चल रहा था । नईमुद्दीन ने अपनी जमीन मनान को देखरेख करने के लिए दी थी । मनान की नीयत जमीन पर कब्जा करने की दिख रही थी । आज जलावन सुखाने को ले विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि मनान द्वारा अपने सहयोगियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया गया । सभी के सर में चोट आई है ।
BYTE--महमूद आलम ( घायल के परिजन)

वही घायल नईमुद्दीन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मनान को वह अपनी जमीन देखरेख के लिए दे रखी है । मनान की नीयत पहले से जमीन को ले खराब दिखते आई है । मनान दबंग है । आज जलावन सुखाने को ले दोनो में विवाद हुआ । उसके बाद मनान द्वारा अपने सहयोगी के साथ कुल्हाड़ी से नईमुद्दीन के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया । इस हमला में सात लोग घायल है । सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया । जहाँ डॉ ने एक कि स्थिति नाजुक देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है ।इस हमले में एक महिला भी हैं ।

BYTE--नईमुद्दीन ( घायल )

वही सभी घायलों का इलाज कर रहे डॉ ने बताया कि एक कि स्थिति नाजुक देखते हुए वेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया हैं और सभी घायल की भी स्थिति ठीक नही है । सभी के सर में चोट लगी हैं । फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है ।

BYTE--डॉ विनय कुमार

PTC






Conclusion:इस तरह के विवाद में लोग हमला करते वक्त यह नही समझ पाते हैं कि उनके हमले से किसी की जान भी जा सकती है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.