पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया गांव में एक ही परिवार के 7 लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया. हमला करने वाले पक्ष और घायलों के बीच जमीन विवाद बताया जा रहा है.
जमीन विवाद को लेकर किया हमला
घायलों के परिजन महमूद आलम ने बताया कि घायल नईमुद्दीन का मनान से जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. नईमुद्दीन ने अपनी जमीन मनान को देखरेख करने के लिए दी थी. लेकिन मनान की नीयत जमीन पर कब्जा करने की दिख रही थी. ऐसे में जलावन सुखाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. जहां विवाद इतना बढ़ गया कि मनान ने अपने सहयोगियों के साथ नईमुद्दीन सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया.
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सभी के सिर में चोटें आई हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.