पूर्णिया: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. नकाबपोश अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के सनौली चौक के पास दिनदहाड़े किन्नर समुदाय के सरदार मुस्कान को सिर में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बताया जाता है कि हथियारों से लैश दो बाइक सवार अपराधी पहले से ही घात लगाकर किन्नर के सरदार का इंतजार कर रहे थे. घटना से नाराज किन्नर समुदाय के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
'प्रशासन पर है भरोसा'
किन्नर मुस्कान की हत्या की खबर का पता चलते ही भारी संख्या में देश भर के किन्नर मुस्कान के घर पहुंचने लगे हैं. किन्नर समुदाय की दाद गुरू सोना ने बताया कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है. वह लोगों को आशीर्वाद देते हैं और उनके दिए हुए पैसे से उनका परिवार चलता है. उन्होंने कहा कि आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अपराधी के विजुवल देख आगे की कार्रवाई करने की बात कही जाएगी. उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सकेगी.
मुस्कान की हत्या के बाद किन्नर समुदाय में गुस्सा, देशभर से हो रहा है जुटान
किन्नर मुस्कान की हत्या की खबर का पता चलते ही भारी संख्या में देश भर के किन्नर मुस्कान के घर पहुँचने लगे हैं. किन्नर समुदाय की दाद गुरू सोना ने बताया कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है. टना से नाराज किन्नर समुदाय के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पूर्णिया: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. नकाबपोश अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के सनौली चौक के पास दिनदहाड़े किन्नर समुदाय के सरदार मुस्कान को सिर में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बताया जाता है कि हथियारों से लैश दो बाइक सवार अपराधी पहले से ही घात लगाकर किन्नर के सरदार का इंतजार कर रहे थे. घटना से नाराज किन्नर समुदाय के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
'प्रशासन पर है भरोसा'
किन्नर मुस्कान की हत्या की खबर का पता चलते ही भारी संख्या में देश भर के किन्नर मुस्कान के घर पहुंचने लगे हैं. किन्नर समुदाय की दाद गुरू सोना ने बताया कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है. वह लोगों को आशीर्वाद देते हैं और उनके दिए हुए पैसे से उनका परिवार चलता है. उन्होंने कहा कि आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अपराधी के विजुवल देख आगे की कार्रवाई करने की बात कही जाएगी. उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सकेगी.
Body:किन्नर मुस्कान की हत्या की खबर आग की तरह पूरे देश मे फैलते ही पूरे देश के किन्नर पुर्णिया मुस्कान के घर पहुँचने लगे । लगभग 500 की संख्या में किन्नर के पुर्णिया आने की बात बताई जा रही है । किन्नर की दाद गुरु सोना ने बताया कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी नही रहती । वे लोग लोगो को आशीर्वाद देते है और उनके द्वारा दिए गए रुपये पैसे से उनका परिवार चलता है । इस हत्या की किसी पर शक होने की बात पर बताती है कि किसी पर उनलोग को शक नही है । प्रशासन पर भरोषा है । पुर्णिया आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर सी सी कैमरा में हुए कैद अपराधी के विजुवल देख आगे की कारवाई करने की बात कही जाएगी । बिहार के सभी जिलों के साथ साथ बंगाल और अन्य राज्यों से भी कुछ देर में सभी किन्नर के पहुँचने के बाद आगे की रण्य नीति की जाएगी । मृतिका किन्नर मुस्कान इस इलाके के किन्नर की मुखिया थी । उसके मौत के बाद सोना दाद यह तय करेगी कि इस सीमांचल की ताज मुस्कान के वाद किसे देगी । फिलहाल हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को ले बैठक की जा रही है ।
BYTE---सोना ( किन्नर दाद गुरु )
Conclusion:इस हत्या को ले किन्नर समाज में आक्रोश का माहौल बना दिख रहा है ।
ABHAY KUMAR SINHA
E TV BHARAT
PURNIA