पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार मेडिकल कॉलेज के समीप रविवार को दो कार की आमने सामने टक्कर (Accident near Purnia Medical College ) हो गयी. इस हादसे में एक कार पलट गयी. छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों में तीन की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर स्थानीय मेडिकल कॉलेज भेजा. बेहतर इलाज के लिए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः कैदी को लेकर जा रहा पुलिस वाहन हादसे का शिकार, धू-धूकर जली गाड़ी, 5 पुलिसकर्मी जख्मी
स्थानीय लोगों ने निकाला: घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार पर मरीज को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज जा रहा था. जैसे ही कार मेडिकल कॉलेज गेट के समीप पहुंची उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार ने ठोकर मार दी. कार पलट गई. हादसे के बाद दूसरे कार पर सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला.
'एक कार मेडिकल कॉलेज गेट के समीप पहुंची उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार ने ठोकर मार दी. कार पलट गई. हादसे के बाद दूसरे कार पर सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. टक्कर की आवाज काफी दूर तक लोगों ने सुनी'- प्रत्यक्षदर्शी
कार मालिक को खोज रही पुलिसः लोगों ने सभी को स्थानीय मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचाया. डॉक्टर ने फर्स्ट एड कर मरीजों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. लोगों का कहना था कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफी दूर तक आवाज गूंज उठी. पुलिस कार के नंबर से उसके मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.