पूर्णिया: जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति नें अपनी पंखे से लटक कर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया. मृतक व्यक्ति की पहचान जिले के बालूघाट गांव निवासी कैलाश चंद्र दास के रुप में हुई. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया.
शराब के नशे में किया आत्महत्या
बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति को शराब की लत थी. वह अक्सर शराब के नशे में अपने परिवार के साथ मारपीट करता था. जिसका विरोध उसके दोनों बेटे किया करते थे. इस मामले में मृतक के बेटे विश्वजीत दास का कहना है कि देर रात हमारे पिता शराब के नशे में धुत होकर घर आए. हमलोगों नें उन्हे अकेला छोड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने रुम में बंद हो गए. सुबह काफी देर होने पर जब वे कमरे से नहीं निकले तो हमें किसी अनहोनी की आशंका हुई. जब हमलोगों ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उन्हें पंखे से लटका देखा. जिसके बाद हमलोगों नें स्थानीय लोगों के मदद से अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां डॉक्टरों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गांव में चलाता था होटल
बताया जाता है कि मृतक कैलाश गांव में ही अपने दोनों बेटों के साथ एक भोजनालय चलाता था. इस कारोबार को चलाने में उसके दोनों बेटे और परिवार के अन्य सदस्य देते थे. मृतक को शराब की बुरी लत थी. घटना के बारे में कहा जाता है कि मृतक नें शराब के नशें में ही यह भयावह कदम उठाया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इघर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले कि छानबीन चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.