ETV Bharat / state

पूर्णिया में 9 और संक्रमित मरीजों की पुष्टि, पूरे जिले में आंकड़ा बढ़कर हुआ 239 - पूर्णिया में 9 और संक्रमित मरीजों की पुष्टि

सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित सभी 9 नए मरीज हाल में ही पूर्णिया वापस लौटे हैं. सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. ये सभी रेड जोन इलाके से जिले में आए हुए थे.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:52 AM IST

पूर्णिया: जिले में सोमवार को 9 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. सभी संक्रमित जिले के विभिन्न प्रखंड के निवासी है. इसके साथ ही जिलाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक सभी संक्रमित होम कवारेंटाइन में थे. ये सभी कुछ दिन पहले रेड जोन इलाके से पूर्णिया पहुंचे थे. जिन्हें थर्मल स्क्रीनिंग में संदिग्ध पाए जाने के बाद होम कवारेंटाइन पर रखा गया था.

बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद
बता दें कि लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से जिले में संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सोमवार को सामने आए कोरोना के सभी 9 नए केस जिले के 4 अलग-अलग प्रखण्डों की है. इनमें सर्वाधिक 4 पूर्णिया ईस्ट से, 3 केस डगरुआ, 1 बायसी व 1 धमदाहा प्रखण्ड से सामने आए हैं. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है.

'रेड जोन से बिहार लौटे थे सभी श्रमिक'
सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित सभी 9 नए मरीज हाल में ही पूर्णिया वापस लौटे हैं. सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. ये सभी रेड जोन इलाके से जिले में आए हुए थे. फिलहाल ये सभी होम कवारेंटाइन पर थे. जिनके रेगुलर जांच के लिए मेडिकल टीम उनके घर जा रही थी. वहीं अब इन्हें प्रखण्ड स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ा
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ा

बिहार में बढ़ रहा संक्रमितों का ग्राफ
कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. पूरे भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं, इस वायरस के दंश से 9 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बात अगर बिहार की करें तो पूरे बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 65 सौ के आंकड़े को क्रॉस कर चुका है. जबकि, 38 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बिहार में आज से क्वारंटाइन केंद्रों बंद किया जा रहा है. राज्य के 534 ब्लॉकों में 15 हजार क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए थे. जिसे अब बंद किया जा रहा है.

पूर्णिया: जिले में सोमवार को 9 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. सभी संक्रमित जिले के विभिन्न प्रखंड के निवासी है. इसके साथ ही जिलाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक सभी संक्रमित होम कवारेंटाइन में थे. ये सभी कुछ दिन पहले रेड जोन इलाके से पूर्णिया पहुंचे थे. जिन्हें थर्मल स्क्रीनिंग में संदिग्ध पाए जाने के बाद होम कवारेंटाइन पर रखा गया था.

बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद
बता दें कि लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से जिले में संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सोमवार को सामने आए कोरोना के सभी 9 नए केस जिले के 4 अलग-अलग प्रखण्डों की है. इनमें सर्वाधिक 4 पूर्णिया ईस्ट से, 3 केस डगरुआ, 1 बायसी व 1 धमदाहा प्रखण्ड से सामने आए हैं. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है.

'रेड जोन से बिहार लौटे थे सभी श्रमिक'
सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित सभी 9 नए मरीज हाल में ही पूर्णिया वापस लौटे हैं. सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. ये सभी रेड जोन इलाके से जिले में आए हुए थे. फिलहाल ये सभी होम कवारेंटाइन पर थे. जिनके रेगुलर जांच के लिए मेडिकल टीम उनके घर जा रही थी. वहीं अब इन्हें प्रखण्ड स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ा
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ा

बिहार में बढ़ रहा संक्रमितों का ग्राफ
कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. पूरे भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं, इस वायरस के दंश से 9 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बात अगर बिहार की करें तो पूरे बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 65 सौ के आंकड़े को क्रॉस कर चुका है. जबकि, 38 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बिहार में आज से क्वारंटाइन केंद्रों बंद किया जा रहा है. राज्य के 534 ब्लॉकों में 15 हजार क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए थे. जिसे अब बंद किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.