पूर्णिया: जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के बगल से गुजरने वाले कोसी नदी के धार में नाव पलटने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान बैरिया निवासी तारिक अनवर के रूप में हुई है. घटना के समय मृतक मां और बहन के साथ नदी के धार को पार कर बाजार जा रहा था. इसी बीच नाव बीच धार में पलट गई. अनवर की मां और बहन ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन अनवर को नहीं बचा पाई.
बेटे की नहीं बचा पाई जान
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय ने बताया कि मृतक तारिक अनवर अपनी मां और बहन के साथ कोसी नदी की धार पार कर बाजार जा रहा था. अचानक बीच धार में उन लोगों की नाव पलट गई. मृतक की मां और बहन की जान स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा ली. लेकिन तब तक अनवर नदी की धार में बह चुका था. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका शव नहीं मिला. वहीं बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने फिर से नदी की धार में तलाश की, तो कुछ दूरी पर अनवर का शव मिल गया. जिसे स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाला. घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
नाव में सिर्फ अनवर का परिवार था सवार
बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले तारिक अनवर के पिता की मौत हो गई थी. घर में तारिक अनवर अपनी मां और बहन के साथ रहता था. नाव पलटने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, जबकि उस नाव में सिर्फ अनवर का ही परिवार सवार था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया.