पूर्णियाः जिले के सदर थाना क्षेत्र में पोलो ग्राम के किराना गोदाम से लगभग 20 लाख रुपए का किराना सामान को लूट लिया. बेखौफ लुटेरों ने गोदाम में तैनात दरबान और उसके परिवार को बंधक बनाकर लूट का समान ट्रक से लेकर फरार हो गए. साथ ही गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को साथ लेकर चले गए.
दरबान को बंधक बनाकर गोदाम में चोरी
घटना की जानकारी देते हुए गोदाम पर तैनात दरबान ने बताया कि कल देर रात कुछ लोग हरद्वारी थोड़ा कैंपस में घुस गए. दरबान और उसके परिवार को बंधक बनाकर चाभी ले लिया. चाभी से गोदाम खोलकर गोदाम में रखे किराना सामान को साथ में लेकर चलते बने. लुटेरे अपने साथ ट्रक लाए थे, लूट का समान ट्रक में लोड कर फरार हो गए. वहीं गोदाम में लगे कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ में ले गए.
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए लुटेरे
वहीं गोदाम मालिक की माने तो दूसरे गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रक का फुटेज आया है. लेकिन ट्रक में कोई नंबर नहीं लिखा था. ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले पहले से रेकी कर रहे थे. गोदाम माली द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. थाने में दर्ज प्रथमिकी में लगभग 20 लाख रुपए के किराना सामान चोरी बताई गई है. पोलो ग्राम में कई गोदाम हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले को यह पता था की रात के समय गोदाम में केवल दरबान ही रहते हैं.