ETV Bharat / state

पूर्णिया: शादी से नाराज लड़की के घर वालों ने लड़के के घर में घुसकर की मारपीट, 2 घायल - Clash in love affair in Purnea

लड़की के घर वालों को शादी मंजूर नहीं थी. जिसके बाद दोनों शहर छोड़कर बाहर चले गए थे. लॉकडाउन में घर लौटे तो उनके साथ मारपीट की गई. एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

purnea
purnea
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:36 AM IST

पूर्णिया: शहर के नगर थाना अंतर्गत बेला रकीबगंज निवासी एक फौजी और उनके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. जिसमें फौजी और उनका भाई बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

6 महीने पहले हुई थी शादी
दरअसल, फौजी के भाई का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के घर वालों को यह मंजूर नहीं था. 6 महीने पहले मामला एसपी विशाल शर्मा के पास पहुंचा. जिसके बाद पुलिस के संरक्षण में मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद चले गए थे बाहर
शादी से नाराज लड़की के घर वाले दोनों को धमकी देते थे. जिसके बाद दोनों शहर छोड़कर बाहर चले गए. लॉकडाउन में घर लौटे तो इसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई. जिसके बाद वे लोग घर में घुसकर मारपीट की.

फौजी के साथ भी मारपीट
फौजी ने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर नहीं थे. फोन पर उन्हें इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद वे घर पहुंचकर सभी को समझाने-बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन वे लोग इनके ऊपर भी हमला कर दिए.

घटना के बारे में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसपी विशाल शर्मा ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

पूर्णिया: शहर के नगर थाना अंतर्गत बेला रकीबगंज निवासी एक फौजी और उनके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. जिसमें फौजी और उनका भाई बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

6 महीने पहले हुई थी शादी
दरअसल, फौजी के भाई का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के घर वालों को यह मंजूर नहीं था. 6 महीने पहले मामला एसपी विशाल शर्मा के पास पहुंचा. जिसके बाद पुलिस के संरक्षण में मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद चले गए थे बाहर
शादी से नाराज लड़की के घर वाले दोनों को धमकी देते थे. जिसके बाद दोनों शहर छोड़कर बाहर चले गए. लॉकडाउन में घर लौटे तो इसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई. जिसके बाद वे लोग घर में घुसकर मारपीट की.

फौजी के साथ भी मारपीट
फौजी ने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर नहीं थे. फोन पर उन्हें इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद वे घर पहुंचकर सभी को समझाने-बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन वे लोग इनके ऊपर भी हमला कर दिए.

घटना के बारे में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसपी विशाल शर्मा ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.