पूर्णिया: शहर के नगर थाना अंतर्गत बेला रकीबगंज निवासी एक फौजी और उनके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. जिसमें फौजी और उनका भाई बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
6 महीने पहले हुई थी शादी
दरअसल, फौजी के भाई का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के घर वालों को यह मंजूर नहीं था. 6 महीने पहले मामला एसपी विशाल शर्मा के पास पहुंचा. जिसके बाद पुलिस के संरक्षण में मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.
शादी के बाद चले गए थे बाहर
शादी से नाराज लड़की के घर वाले दोनों को धमकी देते थे. जिसके बाद दोनों शहर छोड़कर बाहर चले गए. लॉकडाउन में घर लौटे तो इसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई. जिसके बाद वे लोग घर में घुसकर मारपीट की.
फौजी के साथ भी मारपीट
फौजी ने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर नहीं थे. फोन पर उन्हें इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद वे घर पहुंचकर सभी को समझाने-बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन वे लोग इनके ऊपर भी हमला कर दिए.
घटना के बारे में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसपी विशाल शर्मा ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.