पूर्णिया: जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के संझा घाट में घटी जहां एक मछुआरे की मौत मछली मारने के दौरान नदी में डूबने से हुई. वहीं, दूसरी घटना पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रैहपुर में घटी जहां ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया है.
डूबने से हुई मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि ग्लोबल मास्टर गांव के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी की धार में मछली मार अपने परिवार का पालन पोषण करता था. इन दिनों से लगातार बारिश के कारण नदी के जल स्तर बढ़ोतरी हुई है. जिस कारण लोगों को पता नहीं चलता है कि किस जगह पर गहराई अधिक है. गुरुवार की सुबह-सुबह गुलशन अपने घर से निकलकर मछली मारने नदी किनारे गया था. जहां अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
सड़क हादसे में मौत
वहीं, दूसरी घटना सिरसा क्षेत्र के रेहपुर के पास हुई जब बाइक से जा रहे मनान और शमीम ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे घटना स्थल पर मनान की मौत हो गई. वहीं, शमीम गंभीर रुप से घायल हो गया.