पूर्णिया: बिहार में सुशासन की सरकार में अपराध चरम पर है. एक बाद एक अपराधिक घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया के सहायक खजांची थाने के दुर्गाबाड़ी इलाके की है, जहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई से 15 लाख की लूट घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इस बाबत पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई सुदीप कुमार ने बताया कि झंडा चौक पर उनकी ज्वेलरी की दुकान है. लिहाजा वे और उनके दुकान का कर्मी छोटू कुमार अपनी दुकान से दुर्गाबारी स्थित अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार 3 अपराधी उनका इंतजार कर रहे थे, जैसे ही वे आगे बढ़े तो अपराधियों ने तमंचा निकालकर उनके कनपट्टी पर तान दिया और सोने से भरी थैली लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित स्वर्ण कारीगर छोटू कुमार ने बताया कि थैली में 350 ग्राम सोना था, जिसे वे रोजाना की तरह झंडा चौक स्थित दुकान से दुर्गाबाड़ी स्थित घर के लिए लौट रहे थे. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस इन इलाकों में लगी सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है.