ETV Bharat / state

पूर्णिया जंक्शन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, प्रगाढ़ करेगा राष्ट्रीयता का भाव - purnea latest news

जिले में पूर्णिया जंक्शन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया गया. इसी के साथ देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज अब सप्ताह के सातों दिन ऊंचे आसमान में लहराता दिखाई देगा. तिरंगे के शीर्ष पर लहराते ही मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने स्टेशन परिसर में गूंजते राष्ट्रगान पर तिरंगे को सलामी दी.

पूर्णिया
पूर्णिया जंक्शन पर लहराया 100 फिट ऊंचा तिरंगा
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:29 AM IST

पूर्णिया: जिले के लोगों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. लंबे वक्त से स्टेशन परिसर में चल रहा तिरंगा लहराने का कार्य होली से ठीक पहले पूरा कर लिया गया. आखिरकार पूर्णिया जंक्शन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया गया. इसी के साथ देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज अब सप्ताह के सातों दिन ऊंचे आसमान में लहराता दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें...विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो

पूर्णिया जंक्शन पर लहराया 100 फिट ऊंचा तिरंगा
घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से 33.5 मीटर यानी 100 फीट ऊंचा पोल लगाया गया. इस तरह पोल के शीर्ष पर 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा रेलवे के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में लाया गया. इस दौरान इस ऐतिहासिक मौके का खुद को साक्षी बनाने पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन मैनेजर समेत रेलवे और आरपीएफ के सभी अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें...धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

'रेलवे ने व्यस्ततम और ऐतिहासिक महत्व वाले जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने का निर्णय लिया है. इसी के तहत पूर्णिया जंक्शन परिसर में तिरंगा फहराने की तैयारी 10 माह से चल रही थी. इसे लगाने बाहर से एक टीम आई थी, जिसने हाइमास्ट पोल लगाए. परिसर में लगे लाइटों को दुरुस्त किया गया ताकि दूर से भी कोई व्यक्ति बड़ी ही आसानी से रात के अंधेरे में लहराते तिरंगे को देख सके. राष्ट्रीय शोक या बड़ी राष्ट्रीय दुर्घटना पर तिरंगा झंडा झुकेगा या उतारा जाएगा'.- मुन्ना कुमार, स्टेशन मैनेजर,पूर्णिया जंक्शन

तिरंगे को दी गई सलामी
वहीं, सभी तकनीकी कार्य पूरा किए जाने के बाद तिरंगे को पोल के मास्टहेड तक पहुंचाने की तैयारी शुरू हुई. तिरंगे के शीर्ष पर लहराते ही मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने स्टेशन परिसर में गूंजते राष्ट्रगान पर तिरंगे को सलामी दी. यह ऐतिहासिक क्षण वाकई देखने लायक था. ऊंचे आसमान में लहराता राष्ट्रीय ध्वज हर किसी को अचंभित और आकर्षित कर रहा था.

पूर्णिया: जिले के लोगों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. लंबे वक्त से स्टेशन परिसर में चल रहा तिरंगा लहराने का कार्य होली से ठीक पहले पूरा कर लिया गया. आखिरकार पूर्णिया जंक्शन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया गया. इसी के साथ देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज अब सप्ताह के सातों दिन ऊंचे आसमान में लहराता दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें...विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो

पूर्णिया जंक्शन पर लहराया 100 फिट ऊंचा तिरंगा
घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से 33.5 मीटर यानी 100 फीट ऊंचा पोल लगाया गया. इस तरह पोल के शीर्ष पर 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा रेलवे के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में लाया गया. इस दौरान इस ऐतिहासिक मौके का खुद को साक्षी बनाने पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन मैनेजर समेत रेलवे और आरपीएफ के सभी अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें...धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

'रेलवे ने व्यस्ततम और ऐतिहासिक महत्व वाले जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने का निर्णय लिया है. इसी के तहत पूर्णिया जंक्शन परिसर में तिरंगा फहराने की तैयारी 10 माह से चल रही थी. इसे लगाने बाहर से एक टीम आई थी, जिसने हाइमास्ट पोल लगाए. परिसर में लगे लाइटों को दुरुस्त किया गया ताकि दूर से भी कोई व्यक्ति बड़ी ही आसानी से रात के अंधेरे में लहराते तिरंगे को देख सके. राष्ट्रीय शोक या बड़ी राष्ट्रीय दुर्घटना पर तिरंगा झंडा झुकेगा या उतारा जाएगा'.- मुन्ना कुमार, स्टेशन मैनेजर,पूर्णिया जंक्शन

तिरंगे को दी गई सलामी
वहीं, सभी तकनीकी कार्य पूरा किए जाने के बाद तिरंगे को पोल के मास्टहेड तक पहुंचाने की तैयारी शुरू हुई. तिरंगे के शीर्ष पर लहराते ही मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने स्टेशन परिसर में गूंजते राष्ट्रगान पर तिरंगे को सलामी दी. यह ऐतिहासिक क्षण वाकई देखने लायक था. ऊंचे आसमान में लहराता राष्ट्रीय ध्वज हर किसी को अचंभित और आकर्षित कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.