पूर्णिया: जिले के राधा नगर में खेत जोतने जा रहे ट्रैक्टर पर बैठे बच्चे के गिर जाने से 10 वर्षीय संपत की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर नाबालिक बच्चा चला रहा था. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बच्चे की मौत
इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि संपत खेत जोतने ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. वह ट्रैक्टर एक नाबालिग चला रहा था. इस दौरान अचानक वह ट्रैक्टर से गिर पड़ा. ट्रैक्टर चला रहे बच्चे को यह जानकारी नहीं मिल पाई कि संपत ट्रैक्टर से नीचे गिर गया है. वहीं ट्रैक्टर चला रहे नाबालिग ने दो बार खेत जोत दिया. इस दौरान ट्रैक्टर का चक्का संपत के पैर पर चढ़ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
बच्चा हुआ फरार
इस घटना की जानकारी मृतक बच्चे के परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद ट्रैक्टर चला रहा बच्चा मौके से फरार हो गया है.