ETV Bharat / state

मसौढ़ी में घर तक पहुंचा नाले का गंदा पानी, सड़कें बनी झील, बाहर निकलना हुआ दुश्वार - मसौढ़ी न्यूज

People Upset In Masaurhi: एक तरफ सरकार स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर हर गली मोहल्ले और सड़कों पर साफ सफाई की बात करती है, तो वहीं मसौढ़ी के गंगाचक मालिकाना मोहल्ले में पिछले दो महीने से सड़कों पर बह रहा नाले का पानी अब लोगों के घरों तक पहुंच गया है. नाले का गंदा पानी घर के पास लगने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.

मसौढ़ी में नाले का पानी से परेशानी
मसौढ़ी में नाले का पानी से परेशानी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 9:15 AM IST

Updated : Feb 7, 2024, 10:03 AM IST

मसौढ़ी में घर तक पहुंचा नाले का गंदा पानी

पटनाः नगर परिषद मसौढ़ी क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मोहल्ले में पिछले दो महीना से नाले का गंदा पानी सड़कों पर बेतरतीब ढंग से बह रहा है और अब लोगों के घरों में भी घुसने लगा है. जिस कारण मोहल्ले के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ये लोग अपने दरवाजे पर लकड़ी या पटरा रखकर घर से निकलने को विवश हैं. लोगों का कहना है कि अब वो उग्र आंदोलन के मूड में हैं.

घरों में घुस रहा नाले का गंदा पानीः मोहल्लेवासियों की मानें तो पिछले दो महीने से वो लोग लगातार नगर परिषद प्रशासन से नाला साफ करवाने के लिए कह रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन के लोग मुकदर्शक बने बैठे हुए हैं. ऐसे में अब कई तरह की बीमारी फैलने की आशंका से भी लोग डरे हुए हैं. तस्वीरों में देख जा सकते है कि कैसे नाले का गंदा पानी घरों के पास लगा हुआ है. गंगाचक मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इसमें न केवल नगर परिषद प्रशासन दोषी है, बल्कि वार्ड पार्षद भी दोषी हैं.

म

मुख्य पार्षद शंभू सिंह ने कहा कि "नगर परिषद के कर्मचारी नाला साफ करने के लिए गए थे, लेकिन कुछ मोहल्ले के लोगों ने उन्हें साफ करवाने से मना कर दिया. उन सभों का कहना है कि पहले उत्तर की ओर से साफ करते आईये तब हमारी और साफ कीजिए. ऐसे में कर्मचारी भाग गए हैं, समस्या बहुत विकराल रूप में है. हमलोग कोशिश कर रहे हैं".

म

"पिछले दो महीने से नाला का पानी घरों में घुस रहा है. घर से निकलना दुश्वार हो चुका है. नगर परिषद प्रशासन कुछ नहीं कर रही है. नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही से हमारे मोहल्ले के लोग काले पानी की सजा भुगत रहे हैं. नाला का गंदा पानी घरों में घुस रहा है. कई तरह के बीमारी फैलने के आशंका से लोग भयभीत हैं"- अरविंद कुमार, निवासी, गंगाचक मोहल्ला

ये भी पढ़ेंः 'मोदी की गारंटी' के नाम पर गरीबों को ठगा जा रहा है'- भाकपा माले नेता

मसौढ़ी में घर तक पहुंचा नाले का गंदा पानी

पटनाः नगर परिषद मसौढ़ी क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मोहल्ले में पिछले दो महीना से नाले का गंदा पानी सड़कों पर बेतरतीब ढंग से बह रहा है और अब लोगों के घरों में भी घुसने लगा है. जिस कारण मोहल्ले के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ये लोग अपने दरवाजे पर लकड़ी या पटरा रखकर घर से निकलने को विवश हैं. लोगों का कहना है कि अब वो उग्र आंदोलन के मूड में हैं.

घरों में घुस रहा नाले का गंदा पानीः मोहल्लेवासियों की मानें तो पिछले दो महीने से वो लोग लगातार नगर परिषद प्रशासन से नाला साफ करवाने के लिए कह रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन के लोग मुकदर्शक बने बैठे हुए हैं. ऐसे में अब कई तरह की बीमारी फैलने की आशंका से भी लोग डरे हुए हैं. तस्वीरों में देख जा सकते है कि कैसे नाले का गंदा पानी घरों के पास लगा हुआ है. गंगाचक मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इसमें न केवल नगर परिषद प्रशासन दोषी है, बल्कि वार्ड पार्षद भी दोषी हैं.

म

मुख्य पार्षद शंभू सिंह ने कहा कि "नगर परिषद के कर्मचारी नाला साफ करने के लिए गए थे, लेकिन कुछ मोहल्ले के लोगों ने उन्हें साफ करवाने से मना कर दिया. उन सभों का कहना है कि पहले उत्तर की ओर से साफ करते आईये तब हमारी और साफ कीजिए. ऐसे में कर्मचारी भाग गए हैं, समस्या बहुत विकराल रूप में है. हमलोग कोशिश कर रहे हैं".

म

"पिछले दो महीने से नाला का पानी घरों में घुस रहा है. घर से निकलना दुश्वार हो चुका है. नगर परिषद प्रशासन कुछ नहीं कर रही है. नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही से हमारे मोहल्ले के लोग काले पानी की सजा भुगत रहे हैं. नाला का गंदा पानी घरों में घुस रहा है. कई तरह के बीमारी फैलने के आशंका से लोग भयभीत हैं"- अरविंद कुमार, निवासी, गंगाचक मोहल्ला

ये भी पढ़ेंः 'मोदी की गारंटी' के नाम पर गरीबों को ठगा जा रहा है'- भाकपा माले नेता

Last Updated : Feb 7, 2024, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.