पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. इससे दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई लोगों के खाने पर भी आफत आ गई है. ऐसे में जिले के बिहटा में महादेव रोड़ स्थित बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में नवयुवकों ने गरीब और बेघर लोगों के लिए अस्थायी रसोई बनाया है.
अस्थायी रसोई का इंतजाम
अस्थायी रसोई में गरीब और बेघर लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है. लोगों को उनके घर जा कर खाना दिया जाएगा या एक-एक कर लोग यहां से खाना ले कर जा सकते हैं. वहीं इसके आयोजक कर्ता निखिल कुमार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन को एलान के बाद गरीब और बेघर लोगों को खाने पीने में दिक्कतें आ रही थी. इसको लेकर हमलोगों ने अस्थायी रसोई का इंतजाम किया है.
स्थानीय लोगों से मिल रही सहायता
आयोजक कर्ता निखिल कुमार ने बताया कि जिसे खाने की जरूरत होगी वे मेरे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. उनके घर पर खाना पहुंचा दिया जाएगा. निखिल ने बताया कि इसमें स्थानीय लोगों की सहायता मिल रही है. उन्होंने बताया कि पैसा हो या समान सभी लोग बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि सहायता के लिए 7250147747 नंबर भी जारी किया गया है.
'नव युवकों का काम सराहनीय'
स्थानीय सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह काफी पुण्य का काम है. आज के समय में ऐसा कम हीं देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि नव युवकों यह काम काफी सराहनीय है और हम लोग भी इसमें पूरा सहयोग दे रहे हैं.