ETV Bharat / state

पटना के बहादुरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

पटना में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. बाद में एक नीजि अस्पताल में उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोली लगने से मौत
गोली लगने से मौत
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 6:48 PM IST

पटनाः बहादुरपुर थाना (Bahadurpur Police Station) के सैदपुर होस्टल के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने निकाली आंख

मिली जानकारी के अनुसार दो की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि युवक गोलू बहादुरपुर का रहने वाला था. जो अपने मामा को छोड़ने पटना जंक्शन जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोलू की बाइक को सैदपुर हॉस्टल के ठीक सामने रोका और उसके साथ धक्का मुक्की की. इस दौरान गोलू के बाइक पर सवार उसके मामा बाइक से उतरे. इतने में अपराधियों ने गोलू पर गोलियां चला दी. जो सीधे गोलू के कंधे में लगी तो दूसरी गोली उसके सिर के पीछे गोली मार दी. बाद में कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

देखें वीडियो

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. मृतक गोलू 2018 में हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है. 6 माह पहले सैदपुर हॉस्टल के मुख्य द्वार पर गोलू ने गोलियां भी चलाई थी और बुधवार के दिन गोलू को सैदपुर हॉस्टल के ठीक सामने कुछ घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.

यह भी पढ़ें- जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

सूत्रों का कहना है कि आपसी रंजिश में गोलू की हत्या की गई है. हालांकि इस मामले में पटना पुलिस के कोई भी वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ही आनन-फानन में गोलू को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. घटनास्थल पर पांच थानों की पुलिस और रैफ के जवान कैंप करते नजर आए. वहीं, गोलू की मौत की पुष्टि करते हुए बहादुरपुर थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया है कि इस गोलीबारी की घटना में गोलू की मौत हो गई है.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

पटनाः बहादुरपुर थाना (Bahadurpur Police Station) के सैदपुर होस्टल के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने निकाली आंख

मिली जानकारी के अनुसार दो की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि युवक गोलू बहादुरपुर का रहने वाला था. जो अपने मामा को छोड़ने पटना जंक्शन जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोलू की बाइक को सैदपुर हॉस्टल के ठीक सामने रोका और उसके साथ धक्का मुक्की की. इस दौरान गोलू के बाइक पर सवार उसके मामा बाइक से उतरे. इतने में अपराधियों ने गोलू पर गोलियां चला दी. जो सीधे गोलू के कंधे में लगी तो दूसरी गोली उसके सिर के पीछे गोली मार दी. बाद में कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

देखें वीडियो

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. मृतक गोलू 2018 में हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है. 6 माह पहले सैदपुर हॉस्टल के मुख्य द्वार पर गोलू ने गोलियां भी चलाई थी और बुधवार के दिन गोलू को सैदपुर हॉस्टल के ठीक सामने कुछ घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.

यह भी पढ़ें- जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

सूत्रों का कहना है कि आपसी रंजिश में गोलू की हत्या की गई है. हालांकि इस मामले में पटना पुलिस के कोई भी वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ही आनन-फानन में गोलू को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. घटनास्थल पर पांच थानों की पुलिस और रैफ के जवान कैंप करते नजर आए. वहीं, गोलू की मौत की पुष्टि करते हुए बहादुरपुर थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया है कि इस गोलीबारी की घटना में गोलू की मौत हो गई है.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 27, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.