बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां बेलगाम अपराधियों ने बीती रात मोटरसाइकिल लूट के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के मजोश डीह के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Begusarai News: मकई के खेत से अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
यज्ञ में शामिल होने जा रहा था युवकः बताया जाता है कि ये घटना के उस वक्त हुई जब युवक अपने छोटे भाई के साथ मेला देखने के लिए जा रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने लूट के दौरान युवक को गोली मार दी लेकिन छोटा भाई बाल-बाल बच गया. मृत युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी 3 के रहने वाले मोहन राय का पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है. इस मामले में परिजनों ने बताया कि अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कादराबाद यज्ञ में शामिल होने जा रहा था, तभी घात लगाए 4 से 5 की संख्या में अपराधियों ने घेर कर मोटरसाइकिल की लूट करने लगे, जिसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई.
"दोनों भाई मोटरसाइकिल से कादराबाद यज्ञ में शामिल होने जा रहा थे, तभी कुछ लोग बाइक लूटने लगे, जब बड़े भाई शिवम कुमार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. छोटा भाई शुभम जैसे-तैसे जान बचा कर वहां से भागा"- मृतक के परिजन
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः इस घटना की जानकारी बछवारा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर बछवारा थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपको बता दें कि बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा हत्या, लूट, जैसी वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है.