ETV Bharat / state

Sampoorna Kranti Diwas: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा राजद 5 जून को देगा धरना - लोकसभा चुनाव 2024

राजद ने युवा विंग को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम करने की घोषणा की है. इसी के मद्देनजर युवा राजद आगामी 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिलों में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया है. पढ़ें, पूरी खबर.

शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:15 PM IST

शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता.

पटना: लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. राजद ने युवा विंग को मजबूत करने के लिए 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिलों में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने युवा राजद को बड़ी जिम्मेवारी दी है.

इसे भी पढ़ेंः RJD Counterattack: 'जनता ने सुधरने का मौका दिया है, नहीं सुधरे तो फिर से 2 सीट वाली पार्टी हो जाएगी BJP'

केंद्र सरकार की नीति से जनता परेशान: राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ रही है. केंद्र सरकार की नीति से जनता परेशान है. जातीय गणना को रोकने को लेकर जिस तरह का रवैया भाजपा अपना रही है, इन सब मुद्दे पर युवा राजद धरने पर बैठेगा. युवा राजद लोगों के बीच जाकर बताने का काम करेगा कि किस तरह केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.

"युवा राजद इन सब मुद्दे को लेकर पूरे बिहार में 5 जून को धरना का आयोजन करेगा. यह सभी जिलों में होगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने किया जाएगा"- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

जातीय गणना से सभी वर्गों को फायदा: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जातीय गणना को जान बूझकर रोका जा रहा है, जबकि इससे समाज के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा. ये बात सभी जानते हैं, इसके बाद भी इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा यही सब बात को लेकर हमारा विरोध है. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जातीय गणना को लेकर अगर कानून भी बनाना होगा तो राज्य सरकार बनाएगी.


शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता.

पटना: लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. राजद ने युवा विंग को मजबूत करने के लिए 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिलों में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने युवा राजद को बड़ी जिम्मेवारी दी है.

इसे भी पढ़ेंः RJD Counterattack: 'जनता ने सुधरने का मौका दिया है, नहीं सुधरे तो फिर से 2 सीट वाली पार्टी हो जाएगी BJP'

केंद्र सरकार की नीति से जनता परेशान: राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ रही है. केंद्र सरकार की नीति से जनता परेशान है. जातीय गणना को रोकने को लेकर जिस तरह का रवैया भाजपा अपना रही है, इन सब मुद्दे पर युवा राजद धरने पर बैठेगा. युवा राजद लोगों के बीच जाकर बताने का काम करेगा कि किस तरह केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.

"युवा राजद इन सब मुद्दे को लेकर पूरे बिहार में 5 जून को धरना का आयोजन करेगा. यह सभी जिलों में होगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने किया जाएगा"- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

जातीय गणना से सभी वर्गों को फायदा: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जातीय गणना को जान बूझकर रोका जा रहा है, जबकि इससे समाज के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा. ये बात सभी जानते हैं, इसके बाद भी इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा यही सब बात को लेकर हमारा विरोध है. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जातीय गणना को लेकर अगर कानून भी बनाना होगा तो राज्य सरकार बनाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.