पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में अग्निपथ योजना का विरोध को लेकर मसौढ़ी तारेगना रेलवे स्टेशन को असामाजिक तत्वों ने पूरी तरह से जला दिया था. अब उसी मसौढ़ी के युवाओं ने अग्निवीर बनने की तैयारियां शुरू कर दी है. मसौढ़ी के युवा-युवतियों में अग्निवीर बनने की उम्मीद दिखाई दे रही है. मसौढ़ी के खेल मैदान में अग्निवीर बनने को लेकर पौ फटने से पहले युवक-युवतियां तैयारी के लिए पहुंच जाते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में अग्निपथ योजना के विरोध में फिर सुलगने लगी चिंगारी, प्रशासन अलर्ट
अग्निवीर बनने के लिए युवा रोजाना लगा रहें दौड़ : मसौढ़ी में युवा सरकार की योजना को अपनाकर अग्निवीर बनने की तैयारी शुरू कर दी है. पिछले करोना की वजह से सेना में कोई बहाली नहीं हुई थी, लेकिन अब अग्निवीर बहाली को लेकर मसौढ़ी की युवा मैदान में पसीना बहा रहे हैं और कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जी तोड़ मेहनत के साथ रोज सुबह 3 बजे से 6 बजे तक फिटनेस की तैयारी कर रहे हैं. मसौढ़ी के युवाओं का कहना है कि उपद्रव करने वाले लोगों को समझना चाहिए कि सरकार की अग्निपथ योजना बेहतर है.
अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में दिख रहा जोश: युवाओं ने कहा कि सभी लोग विरोध छोड़कर देश की सेवा के लिए तैयारियां शुरू करें. उन्होंने कहा कि सेवा चार साल की हो या फिर 40 साल की. इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस योजना के तहत चार साल के बाद 25 फीसदी युवाओं को सरकार मौका देगी. इसमें जगह बनाने के लिए सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम हम सबो के लिए बेहतर होगा और हम सभी अग्निवीर बनेंगे.
"नौकरी चार साल की हो या 40 साल की, देश सेवा के लिए हम सभी तैयार है. अग्निवीर बनने के लिए सुबह चार बजे से ही मैदान में आकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं" - आरती कुमारी, छात्रा, मसौढ़ी
'देश के लिए हम सभी तैयार हैं': मसौढ़ी के डीएन कॉलेज खेल मैदान में अपना पसीना बहा रहे देश सेवा के लिए तैयार हो रही लड़कियां भी कम नहीं हैं. अग्निवीर की तैयारी कर रही लड़कियों ने कहा कि देश की सेवा करने के लिए हम सभी जज्बा रखते हैं. अग्निपथ योजना में जाने को लेकर तैयार हो रहे आकाश कुमार ने कहा कि सरकार चार साल की नौकरी तो दे रही है, लेकिन इसके साथ ही पेंशन और रिटायरमेंट जो खत्म कर दी है उस पर भी विचार करें. वही आरती कुमारी ने कहा कि नौकरी 4 साल की हो या 40 साल की देश के लिए हम सभी तैयार हैं.
"सरकार चार साल की नौकरी तो दे रही है, लेकिन इसके साथ ही पेंशन और रिटायरमेंट जो खत्म कर दी है उस पर भी विचार करें. हमलोग कड़ी मेहनत कर के सेना में जाना चाहते हैं. अगर चार साल के बाद बेकार हो जाएंगे. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए" -आकाश कुमार, छात्र, मसौढी
अग्निवीर को लेकर हुआ था उग्र प्रदर्शन: देशभर में खासतौर पर बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों की भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकार की अग्निवीर योजना का विरोध कर सरकारी संपत्ति का नुकसान भी किया था. सबसे ज्यादा नुकसान रेल विभाग को हुआ था. इस कड़ी में मसौढ़ी के युवाओं ने भी इस योजना के विरोध में सामने आए थे.