ETV Bharat / state

पटनाः रंगदारी नहीं देने पर जुए के अड्डे पर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - दानापुर थानाक्षेत्र

मृतक सुजीत के पिता ने बताया कि विवेक अपने साथी के साथ न्यू ताराचक आया और पहले सुजीत से रंगदारी की मांग की और जब सुजीत ने इसका विरोध किया तो विवेक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 8:02 PM IST

पटनाः राजधानी के आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार को भी अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हत्या जुए के अड्डे के विवाद और रंगदारी को लेकर की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अपराधियों ने मारी युवक को गोली
बताया जाता है कि दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू ताराचक में जुआरियों का अड्डा बढ़ता जा रहा है. हर कोई उन अड्डों पर अपना दावा ठोक रहा है. ऐसे में उसी मुहल्ले के रहने वाला सुजीत उर्फ गोलू भी जुआ का अड्डा चलाता था. साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार उससे विवेक नाम का शख्स लगातार रंगदारी मांग रहा था.

जुए के अड्डे पर युवक की हत्या

'रंगदारी नहीं देने पर विवेक ने मारी गोली'
मृतक सुजीत के पिता ने बताया कि विवेक अपने साथी के साथ न्यू ताराचक आया और पहले सुजीत से रंगदारी की मांग की और जब सुजीत ने इसका विरोध किया तो विवेक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार हो कर आए थे और घटना को अंजाम देकर उसी बाइक से फरार हो गए. लोगों का कहना है कि इस इलाके में धड़ल्ले से जुए के अड्डे चलाये जाते हैं और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस ऐसे अवैध धंधों पर नकेल कसे. ताकि आगे फिर इस तरह के वारदात न हों. फिलहाल परिजनों में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

पटनाः राजधानी के आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार को भी अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हत्या जुए के अड्डे के विवाद और रंगदारी को लेकर की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अपराधियों ने मारी युवक को गोली
बताया जाता है कि दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू ताराचक में जुआरियों का अड्डा बढ़ता जा रहा है. हर कोई उन अड्डों पर अपना दावा ठोक रहा है. ऐसे में उसी मुहल्ले के रहने वाला सुजीत उर्फ गोलू भी जुआ का अड्डा चलाता था. साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार उससे विवेक नाम का शख्स लगातार रंगदारी मांग रहा था.

जुए के अड्डे पर युवक की हत्या

'रंगदारी नहीं देने पर विवेक ने मारी गोली'
मृतक सुजीत के पिता ने बताया कि विवेक अपने साथी के साथ न्यू ताराचक आया और पहले सुजीत से रंगदारी की मांग की और जब सुजीत ने इसका विरोध किया तो विवेक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार हो कर आए थे और घटना को अंजाम देकर उसी बाइक से फरार हो गए. लोगों का कहना है कि इस इलाके में धड़ल्ले से जुए के अड्डे चलाये जाते हैं और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस ऐसे अवैध धंधों पर नकेल कसे. ताकि आगे फिर इस तरह के वारदात न हों. फिलहाल परिजनों में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

Intro:राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदात कम होने का नाम नही ले रही। शुक्रवार को भी अपराधियो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।हत्या जुए के अड्डे के विवाद और रंगदारी को लेकर की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Body:घटना के सम्बद्ध में बताया जाता है कि दानापुर थानाक्षेत्र के न्यू ताराचक में जुआरियों का अड्डा बढ़ता जा रहा है और हर कोई उन अड्डो पर अपना दावा ठोक रहा है। ऐसे में उसी मुहल्ले के रहने वाला सुजीत उर्फ गोलू भी जुआ का अड्डा चलाता था साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था। इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार उसे एक विवेक नाम के सख्स से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। मृतक सुजीत के पिता ने बताया कि विवेक ही अपने साथी के साथ न्यू ताराचक आया और पहले सुजीत से रंगदारी की मांग की और जब सुजीत ने इसका विरोध किया तो विवेक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Conclusion:बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार हो कर आये थे और घटना को अंजाम दे उसी बाइक से फरार हो गए। स्थानीय लोगो के मुताबिक इस इलाके में धड़ल्ले से जुए के अड्डे चलाये जा रहे है और पुलिस की तरफ कोई कार्रवाई नही होती। स्थानीय लोगो ने मांग की है कि पुलिस ऐसे अवैध धंधों पर नकेल कसे ताकि आगे फिर इस तरह के वारदातों की पुनरावृत्ति दोबारा न ही। फिलहाल परिजनों में पुलिस कार्रवाई से नाराजगी व्याप्त है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजते हुए मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाईट - रविन्द्र राय - मृतक के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.