पटना: जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके में बुधवार को एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आपसी रंजिश में हत्या करार दिया था. लेकिन जब मामले की जांच की गई तो कई राज पता चला.
बताया जाता है कि मृतक युवक संजय उर्फ लााल का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, संजय पर 2013 में पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन के बेटे अतुल कानन की हत्या का भी मामला दर्ज था. जिसमें वो सजा काट रहा था. वो पिछले महिने हीं कोर्ट से बेल लेकर आया था. बुधवार की देर रात रास्ता विवाद को लेकर उसकी बहन के पति का बड़ा भाई ने 5 लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना में संयज को बचाने के दौरान उसकी बड़ी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज फिलहाल पीएमसीएच में चल रहा है.
कार पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों से संजय की हुई थी बहस
इस मामले को लेकर संयज की छोटी बहन सोनल ने बताया कि उसका भाई कांट्रैक्ट किलर था लेकिन वो सुधर गया था. हाल ही में उसकी शादी की बात चल रही थी. वो घर पर पापा के साथ मिलकर बिजनेस करने की बात कह रहा था. इसके अलावे सोनल ने कहा कि वो कुछ ही दिन पहले एक कार खरीदा था. जिसकी पार्किंग को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से उसकी बहस भी हुई थी.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
बता दें कि इस पूरे मामले में संजय की बड़ी बहन और एडवोकेट रंजू शर्मा के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में नामजद कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, गोलीबारी की इस घटना में अपराधियों की एक पिस्टल पीड़ित के घर में ही गिर गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है और हर पहलू से इस मामले के छानबीन में जुट गई है.