पटना: राजधानी पटना में बस (Youth died in Patna accident) और बाइक को जोरदार टक्कर में युवक की मौत हो गई. युवक की पत्नी घायल है. घटना पटना-गया-डोभी-एन एच-83 के मसौढ़ी थाना स्थित लालाबिगहा मोड़ के पास की है. मंगलवार की रात करीब साढे आठ बजे एक बस ने विपरित दिशा से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास कर रही थी.ग्रामीण बस को पकड़ चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : patna road accident: गर्दनीबाग में यू टर्न लेते समय हाइवा ने ई रिक्शा को मारी ठोकर, पांच घायल
आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम: मृतक की पहचान थाना के भजनबिगहा निवासी राम लखन यादव के पुत्र रामाकांत प्रसाद के रूप में की गयी. इधर पुलिस की सहायता से पत्नी गीता देवी को मसौढ़ी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसकी गंभीर स्थित को देखते हुये चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. इधर टक्कर के बाद बस चालक बस लेकर भाग गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया-डोभी एन एच-83 को लालाबिगहा मोड़ के पास जाम कर हंगामा करने लगे. थानाध्यक्ष संजय कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम करीब एक घंटा हटाया गया.
शादी समारोह में शामिल होकर जा रहे थे घर: जानकारी के अनुसार भजनबिगहा निवासी रामाकांत प्रसाद मंगलवार की शाम अपने घर से मसौढ़ी में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने अपनी पत्नी गीता देवी के साथ आये थे. बताया जाता है कि मसौढ़ी की शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे अपनी गांव जा रहे थे. इसी बीज एक अनियंत्रित बस ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक काफी दूर जाकर गिरे.
"बस की पहचान प्रभंजन ट्रैवल्स के रूप में कर ली गयी है. पुलिस उक्त बस के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर रही है. स्थानीय प्रशासन से मुआवजे के संबंध में मृतक के परिजनों को बातचीत करा दी गयी है. आवश्यक कागजात जमा करने के पश्चात मुआवजे की राशि उन्हे दे दी जायेगी." -संजय कुमार, थानाध्यक्ष