पटना: बिहार में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इस बीच शादी समारोह में हर्ष फायरिंग (Youth Injured In Harsh firing In Patna) के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में ऐसे मामला काफी बढ़ गए हैं. एक बार फिर पटना जिले के दुल्हीनबाजार थाना क्षेत्र (Dulhinbazar police station) में आई बारात के दौरान स्टेज पर चढ़कर एक युवक ने भोजपुरी गाने पर हथियार का प्रदर्शन किया और जमकर गोलीबारी की. इस फायरिंग में चली गोली एक युवक को लग गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंः वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'
झारखंड से आई थी बारातः जानकारी के अनुसार पटना जिले के दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र में बीती देर रात पाठक मिल्की गांव में सुकेश्वर भगत की बेटी इंदु कुमारी की शादी थी. बारात झारखंड से आई थी. शादी के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच गाने का आयोजन किया गया था. इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जो इस दौरान वहां मौजूद था और नाच देखने में मशगूल था.
ये भी पढ़ें- 'मारे सिक्सर के 6 गोली छाती में..' गाने पर जीजा-साले ने पिस्टल से छेद दिया तंबू
पेट में लगी युवक को गोलीः बताया जाता है कि 22 वर्षीय घायल युवक दुल्हीन बाजार के कुकारी बीघा निवासी अलख निरंजन है, जो वहां मौजूद था और नाच देख रहा था. गोली अलख निरंजन को पेट में लगी है. घटना के बाद परिजनों ने अलख निरंजन को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं, घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस ने युवक को देखकर उसकी तलाशी शुरू कर दी है.
'दुल्हीनबाजार थाना क्षेत्र के पाठक मिल्की गांव में बारात में चल रहे नाच के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई. घटना के बाद से गोली चलाने वाला युवक फरार है. साथ ही घायल युवक का इलाज पटना में चल रहा है. जिसके फर्द बयान पर आगे कार्रवाई की जा रही है'- प्रभा कुमारी, थाना अध्यक्ष
वहीं, इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष प्रभा कुमारी ने ये भी बताया कि एक वीडियो भी मिला है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक स्टेज पर चढ़कर हथियार का प्रदर्शन और फायरिंग कर रहा है. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.