पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में गोलीबारी (Firing in Phulwari Sharif of Patna) से हड़कंप मच गया है. घटना ईसापुर इलाके की है, जहां अचानक सरेराह कुछ बदमाशों ने छेड़खानी का विरोध करने पर एक लड़की के भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस गोलीबारी में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि युवक ने हिम्मत दिखाई और खुद ही फुलवारी शरीफ थाना पहुंच गया. खून से लथपथ गोली लगे युवक को तुरंत पुलिस ने एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें-पटना में युवक की हत्या, फेसबुक पर पोस्ट के कारण हुआ था विवाद
छेड़खानी करने से रोकने गया था युवक: युवक के पिता का आरोप है कि उसे चार युवकों ने घेरकर गोली मारी है. गोली युवक के जांघ में लगी और वह घायल अवस्था में स्वयं चलकर इसकी सूचना देने थाना पहुंच गया. घटना का कारण बहन के साथ छेड़खानी करने से रोकना बताया जा रहा है. वहीं घायल युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई करने के लिए जाती है. जिसके साथ दो युवक राह चलते छेड़खानी किया करते थे. उसने जब इस बात की जानकारी दी, तब उसके बेटे ने मिलकर उन लड़को को समझाना चाहा, लेकिन इस बात पर नोकझोक हो गई. छेड़खानी करने वाला वह लड़का नया टोला का है. बकझक के बाद वह चला गया लेकिन नया टोला से चार युवकों को लेकर इसापुर आ धमका और मारपीट करने लगा. मारपीट के क्रम में उसने गोली चला दी जो उसके जांघ में लग गई है.
"उसकी बहन पढ़ाई करने के लिए जाती है. जिसके साथ दो युवक राह चलते छेड़खानी किया करते थे. बहन ने जब इस बात की जानकारी दी तब उसके भाई ने मिलकर उन लड़कों को समझाना चाहा, लेकिन इस बात पर नोकझोक हो गई. छेड़खानी करने वाला वह लड़का नया टोला का है. बकझक के बाद वह चला गया लेकिन नया टोला से चार युवकों को लेकर इसापुर आ धमका और मारपीट करने लगा. मारपीट के क्रम में उसने गोली चला दी जो मेरे बेटे के जांघ में लग गई है."- पीड़ित के पिता
गोलीबारी कर फरार हुए युवक: गोली मारने के बाद सभी युवक मौके से भाग निकले. जिसके बाद घायल अवस्था में युवक किसी तरह थाना पहुंचा. जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि घायल युवक के बयान पर पुलिस गोली मारने वालों की तलाश कर रही है. जख्मी युवक ने पुलिस को बताया है कि मोहम्मद शादाब के साथ रहने वाले युवक ने उसे गोली मारी है, जिसे वह शक्ल से पहचानता है. वह उसका नाम नहीं जानता है. हालांकि पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है.
"घायल युवक के बयान पर पुलिस गोली मारने वालों की तलाश कर रही है. जख्मी युवक ने बताया है कि मोहम्मद शादाब के साथ रहने वाले युवक ने उसे गोली मारी है, जिसे वह शक्ल से पहचानता है. वह उसका नाम नहीं जानता है. हालांकि पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है."-शफीर आलम, थानाध्यक्ष