पटनाः राजधानी में एक बार फिर पुलिस की बर्बरता सामने आई है. जहां एक युवक को उसके घर से उठाकर महिला थाने लाया गया और पुलिस कर्मी ने उसकी जमकर पिटाई की.
पूरा मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित महिला थाने का है. इस थाने में तैनात पुलिसकर्मी पारस दास पर राजा बाजार के रहने वाले एक युवक ने थाने में जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. राजा बाजार का रहने वाला पीड़ित युवक राजवीर कुमार ने बताया कि अचानक रात 9 बजे महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मी पारस दास उनके राजा बाजार स्थित घर पहुंचे. उसके बाद उनके घर में मौजूद महिला सदस्यों और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे.
थाने में की थी पत्नी ने शिकायत
पीड़ित युवक राजवीर कुमार ने जब इसका विरोध किया तो पारस दास ने राजवीर के घर के दरवाजे पर भी जमकर पिटाई की. जबरन उठाकर महिला थाने ले आए और वहां भी राजवीर की जमकर पिटाई की गई. दरअसल, राजवीर की पत्नी ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसका पति उसके साथ नहीं रहना चाहता. इसी मामले को लेकर महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मी पारस दास राजवीर के घर गए थे.
क्या है पीड़ित का कहना
राजवीर ने आरोप लगाया है कि बेवजह पुलिस उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रही है. उसने ये भी बताया कि उसे बुरी तरीके से पीटा गया जिससे वह बेहोश हो गया था. बेहोशी की हालत में ही उसे पटना के पीएमसीएच ले जाया गया. जहां उसका इलाज चला और अगली सुबह 4:00 बजे पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस की जिप्सी पर बैठाकर पीड़ित युवक राजवीर को घर भी पहुंचाया गया.
थानेदार ने क्या कहा
बहरहाल, सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर पुलिस को थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने की इजाजत किसने दी. अगर कार्रवाई ही करनी थी तो पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाती. इस मामले पर महिला थाने की थानेदार स्मिता सिन्हा ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने जानकारी दी किआरोपित पुलिसकर्मी पारस दास के खिलाफ रिपोर्ट की गई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.