ETV Bharat / state

पटना में ट्रक और ऑटो की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग घायल

पटना एनएच-30 पर ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. जिसमें युवक की मौत हो गई. वहीं ऑटो पर सवार तीन लोग घायल हो गए. जिनका नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पटना में ऑटो और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत
पटना में ऑटो और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 1:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सड़क हादसे में युवक की मौत (Man Dies At Patna In Road Accident) हो गई है. बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित गुरुगोविंद सिंह लिंकपथ के पास ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया. जिसमें युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल हुए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण: दिल्ली से बाइक से दरभंगा जा रहे दो प्रवासियों की सड़क दुर्घटना में मौत

ट्रक और ऑटो की टक्कर में व्यक्ति की मौत: यह मामला पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र (Road Accident In Bypass Police station ) का है. जहां एनएच-30 पर महादेवस्थान स्थित गुरुगोविंद सिंह लिंकपथ है. जहां ऑटो और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और साथ के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिनका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को पुलिस शांत करने में जुटी. हालांकि पूरे ग्रामीणों और परिजनों में काफी आक्रोश है. वहीं थानाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग ऑटो पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक आकर ऑटो में टक्कर मार दिया.जिससे ऑटो में सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े. जिसमें एक युवक के सिर में गहरी चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बचे तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

"एक ही परिवार के चार लोग ऑटो पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक आकर ऑटो में टक्कर मार दिया.जिससे ऑटो में सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े. जिसमें एक युवक के सिर में गहरी चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई'- बृजनंदन प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष बाईपास थाना

ये भी पढ़ें- ट्रक से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए घंटों बाहर रखा रहा शव


पटना: राजधानी पटना में सड़क हादसे में युवक की मौत (Man Dies At Patna In Road Accident) हो गई है. बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित गुरुगोविंद सिंह लिंकपथ के पास ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया. जिसमें युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल हुए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण: दिल्ली से बाइक से दरभंगा जा रहे दो प्रवासियों की सड़क दुर्घटना में मौत

ट्रक और ऑटो की टक्कर में व्यक्ति की मौत: यह मामला पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र (Road Accident In Bypass Police station ) का है. जहां एनएच-30 पर महादेवस्थान स्थित गुरुगोविंद सिंह लिंकपथ है. जहां ऑटो और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और साथ के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिनका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को पुलिस शांत करने में जुटी. हालांकि पूरे ग्रामीणों और परिजनों में काफी आक्रोश है. वहीं थानाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग ऑटो पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक आकर ऑटो में टक्कर मार दिया.जिससे ऑटो में सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े. जिसमें एक युवक के सिर में गहरी चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बचे तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

"एक ही परिवार के चार लोग ऑटो पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक आकर ऑटो में टक्कर मार दिया.जिससे ऑटो में सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े. जिसमें एक युवक के सिर में गहरी चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई'- बृजनंदन प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष बाईपास थाना

ये भी पढ़ें- ट्रक से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए घंटों बाहर रखा रहा शव


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.