पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे दानापुर अनुमंडल के रूपसपुर थाना इलाके में शनिवार को नहर में डूबने से एक युवक (Man Died In Danapur) की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रुपसपुर पुलिस युवक की शव की खोजबीन में जुट गई है. हांलाकि घंटों प्रयास के बाद भी नहर से युवक का शव बाहर नहीं निकाला जा सका.
ये भी पढ़ें : पटना : मंगल तालाब में डूबने से युवक की मौत, सुसाइड की आशंका पर जांच जारी
घटना रुपसपुर थाना के चूल्हाई चक मोहल्ले की है. जानकारी के मुताबिक नहर में एक युवक डूबते हुए देखा गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नहर में घुसकर युवक को निकालने की कोशिश की लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण उसे नहीं बचा पाये. मौके पर पहुंची रुपसपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की लेकिन अभी तक शव नहीं मिल पाया है.
रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा नहर में एक अज्ञात युवक डूबने की सूचना मिली है. जिसके बाद गोताखोरों को इसकी सूचना दी गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद भी नहर से शव की बरामदगी नहीं हो सकी है. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि शख्स की डूबने को लेकर अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. बता दें कि बीते गुरुवार को दानापुर के रुपसपुर थाना इलाके स्थित ईशान इंटरनेशनल स्कूल के सामने पानी भरे नाले डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें : पटना: गंगा में नहाने गई महिला की डूबकर मौत, SDRF ने 10 किमी दूर बरामद किया शव