पटना: बिहार के पटना में तेजरफ्तार का कहर (Havoc of speeding in Patna) देखने को मिला है. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला दिया. एक युवक की मौके पर हुई मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव के सरमेरा पथ के पास मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Patna News: NH83 पर वसूली मामले में ASI समेत 4 पुलिसकर्मी दोषमुक्त, यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बनाया था VIDEO
परिजनों में कोहराम : मृतक युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद गांव के बिंद टोली निवासी छोटन महतो का पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायलों की पहचान रंजीत कुमार और धीरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजने के तैयारी में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया पति अभिषेक कुमार भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
"धर्मवीर कुमार कटेसर बाजार के एक बैंक से पैसा निकालने को बोल कर निकला था. जब दोपहर को फोन किया तो बोला की आ रहा हूं. अचानक शाम को गांव के लोगों से सूचना मिली की उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई है." -मृतक युवक की मां
"कन्हौली गांव के सरमेरा पथ पर देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. दो अन्य घायल युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है." - सनोवर खां, थानाध्यक्ष ,बिहटा थाना