पटनाः बुधवार की देर रात शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाईचक के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. उसके बाद उसके भाई की भी बदमाशों ने जमकर पिटाई की. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नवरात्र की सप्तमी को हुआ था झगड़ा
युवक की पहचान न्यू पुनाईचक के अमन कुमार के रूप में हुई. मृतक अमन के भाई ने बताया कि पुनाईचक इलाके के गोलू नाम के अपराधी से अमन का झगड़ा नवरात्र की सप्तमी को हुआ था. उसके बाद बुधवार को देर रात घर लौट रहे अमन को गोलू और उसके साथ मौजूद अन्य अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सूचना मिलने पर अमन का भाई जब घटनास्थल पर पहुंचा तो मौके पर मौजूद गोलू और उसके अन्य सहयोगियों ने उसके साथ भी मारपीट की. जिसमें उसके हाथ की उंगली टूट गई. मृतक का पोस्टमॉर्टम गुरुवार की सुबह पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में किया गया. मौके पर मौजूद शास्त्रीनगर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि पूरा मामला आपसी विवाद का है. मामले को दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.