पटना (बख्तियारपुर): थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के पास एनएच 106 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद जख्मी युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल जाने के दौरान मौत
अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के देदौर गांव निवासी 25 वर्षीय रंजीत राय के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. साथ ही परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.