पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर श्रीरामपुर सूर्य मंदिर के तालाब से शव बरामद हुआ (Youth Dead Body Recovered In Bihta) है. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. शव के पास से पुलिस ने कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं किया है, जिसके कारण शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें - बिहटा में बालू माफिया पर बिहार STF की छापेमारी, 43 करोड़ की 87 पोकलेन मशीन जब्त
मृतक के हाथ में लगा था कैनुला : इधर, शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक के शव को ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय गोताखोर के सहायता से (Bihta Surya Temple Pond) बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई. सारी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा दिया. मृतक युवक काले रंग का गंजी और जींस पहने हुए था. साथ ही मृत युवक के बाएं हाथ में पानी चढ़ाने वाला निडिल (कैनुला) लगा हुआ था. संभावना जताई जा रही है कि मृत युवक कहीं अस्पताल में इलाज करा रहा था.
''ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि श्रीरामपुर सूर्य मंदिर के तालाब में एक युवक का शव देखा गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई. शव के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. हालांकि मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. हत्या है या और कुछ, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.''- रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष, बिहटा