पटना: जिले में स्थित गंगा नदी में युवक का शव पाया गया. इस शव की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है. इस युवक की हत्या की गई या आत्महत्या है इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गंगा में मिला शव
जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर गंगा में एक युवक का शव पाया गया. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद NDRF की टीम ने गंगा से शव को बाहर निकालकर इसकी सूचना आलमगंज थाना को दी.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई.