पटनाः आज से लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. जिले के लगभग सभी घाटों पर तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. हाल ही में आई बाढ़ के कारण घाटों पर काफी मिट्टी जमा होने के साथ ही फिसलन जैसे हालात हैं. ऐसे में घाट तक पहुंचने में छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए युवाओं की टोली ने कचहरी घाट पर सफाई की.
घाट पर उचित व्यवस्था
कचहरी घाट पर छठ व्रतियों के लिए दउरा रखने और बैठने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए युवाओं की ओर से घाट पर पैदल चलने के लिए अलग रास्ता और दउरा लेकर बैठने के लिए अलग जगह बनाई गई है. घाट पर रस्सी से चौकोर घेरा कर अलग-अलग जगह बनाया गया है. घाट पर श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों के लिए उचित व्यवस्था की गई है.
घाटों पर की गई बैरिकेडिंग
युवाओं ने बताया कि वार्ड पार्षद की ओर से साफ-सफाई का काम करा दिया गया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए घाट पर बैरिकेडिंग की गई है. वह सिर्फ घाट किनारे लगी गिली मिट्टी पर सूखी मिट्टी डालकर उसे मेंटेन कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि छठ के पहले अर्घ्य तक घाट पर फिसलन की समस्या समाप्त हो जाएगी.