ETV Bharat / state

पटनाः कचहरी छठ घाट पर युवाओं की टोली ने की साफ-सफाई - बिहार

कचहरी छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए युवाओं की टोली ने घाट पर साफ-सफाई का काम किया. युवाओं की ओर से घाट पर पैदल चलने के लिए अलग रास्ता और दउरा लेकर बैठने के लिए अलग जगह बनाई गई है.

युवाओं की टोली ने की साफ-सफाई
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 2:47 PM IST

पटनाः आज से लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. जिले के लगभग सभी घाटों पर तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. हाल ही में आई बाढ़ के कारण घाटों पर काफी मिट्टी जमा होने के साथ ही फिसलन जैसे हालात हैं. ऐसे में घाट तक पहुंचने में छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए युवाओं की टोली ने कचहरी घाट पर सफाई की.

घाट पर उचित व्यवस्था
कचहरी घाट पर छठ व्रतियों के लिए दउरा रखने और बैठने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए युवाओं की ओर से घाट पर पैदल चलने के लिए अलग रास्ता और दउरा लेकर बैठने के लिए अलग जगह बनाई गई है. घाट पर रस्सी से चौकोर घेरा कर अलग-अलग जगह बनाया गया है. घाट पर श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों के लिए उचित व्यवस्था की गई है.

patna
सफाई करती युवाओं की टोली

घाटों पर की गई बैरिकेडिंग
युवाओं ने बताया कि वार्ड पार्षद की ओर से साफ-सफाई का काम करा दिया गया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए घाट पर बैरिकेडिंग की गई है. वह सिर्फ घाट किनारे लगी गिली मिट्टी पर सूखी मिट्टी डालकर उसे मेंटेन कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि छठ के पहले अर्घ्य तक घाट पर फिसलन की समस्या समाप्त हो जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटनाः आज से लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. जिले के लगभग सभी घाटों पर तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. हाल ही में आई बाढ़ के कारण घाटों पर काफी मिट्टी जमा होने के साथ ही फिसलन जैसे हालात हैं. ऐसे में घाट तक पहुंचने में छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए युवाओं की टोली ने कचहरी घाट पर सफाई की.

घाट पर उचित व्यवस्था
कचहरी घाट पर छठ व्रतियों के लिए दउरा रखने और बैठने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए युवाओं की ओर से घाट पर पैदल चलने के लिए अलग रास्ता और दउरा लेकर बैठने के लिए अलग जगह बनाई गई है. घाट पर रस्सी से चौकोर घेरा कर अलग-अलग जगह बनाया गया है. घाट पर श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों के लिए उचित व्यवस्था की गई है.

patna
सफाई करती युवाओं की टोली

घाटों पर की गई बैरिकेडिंग
युवाओं ने बताया कि वार्ड पार्षद की ओर से साफ-सफाई का काम करा दिया गया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए घाट पर बैरिकेडिंग की गई है. वह सिर्फ घाट किनारे लगी गिली मिट्टी पर सूखी मिट्टी डालकर उसे मेंटेन कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि छठ के पहले अर्घ्य तक घाट पर फिसलन की समस्या समाप्त हो जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट
Intro:राजधानी पटना के गंगा किनारे कचहरी घाट पर युवाओं की टोली छठ व्रतियों के सुविधा के लिए काम करते हुए दिखाई पड़ रही है. घाट तक पहुंचने में छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कोई कठिनाई ना हो इसके लिए युवा रास्ते के कंकर पत्थर को हटा रहे हैं. युवा मिट्टी काटकर घाट की साफ-सफाई और लिपाई करते हुए भी देखे जा रहे हैं.


Body:आज से लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है और पहले दिन नहाए खाए के लिए छठ व्रतियों की काफी भीड़ गंगा किनारे छठ घाटों पर उमरी जिसके बाद घाट पड़ दलदल और फिसलन की समस्या काफी देखी जा रही है. ऐसा ही कुछ दृश्य राजधानी पटना के कचहरी घाट पर देखने को मिला जहां युवा दलदल वाले जगह पर मिट्टी और बालू डालते हुए दिखाई पड़े. कचहरी घाट पर छठ व्रतियों के लिए दौड़ा रखने और बैठने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए एक व्यवस्था के अनुरूप पैदल चलने का रास्ता अलग और दौड़ा लेकर बैठने की जगह अलग बनाई गई है. घाट पर रस्सी से स्क्वायर जैसे बॉक्सेस बनाए गए हैं और एरिया को डिवाइड किया गया है ताकि दौड़ा लेकर चलने का जगह अलग रहे और बैठने की जगह अलग रहे.


Conclusion:कचहरी घाट पर छठ व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए काम कर रही युवाओं की टीम के सदस्य बताते हैं कि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और नदी में बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि छठ व्रती आगे गहरे पानी में ना जाएं. युवा बताते हैं कि वार्ड पार्षद की तरफ से भी साफ सफाई के तमाम इंतजामात करा दिए गए हैं. वह बस उन्हें मेंटेन कर रहे हैं. युवाओं ने बताया कि नहाए खाए कि दिन छठ व्रतियों का गंगा स्नान के लिए आने के कारण घाट पर फिसलन और दलदल की समस्या दिख रही है और उसे दुरुस्त करने में वह जुटे हुए है. युवाओं ने बताया कि यह दल दल और फिसलन की समस्या छठ के पहले अर्घ के दिन तक दुरुस्त हो जाएगा और छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.