पटना: राजधानी पटना में सातवें और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. वहीं, इस बार मतदान केंद्रों पर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला है. मतदान के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलते ही युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ दिख रही है.
पटना साहिब में 13 वसुंधरा केंद्र, 8 सशक्त मतदान केंद्र और कई जगहों पर महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में मतदाताओं को कई तरह की सुविधाएं दी गई. इस बार मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती संबंधी संदेश देने की भी कोशिश की है.
इको फ्रेंडली मतदान केंद्र
प्रशासन ने इको फ्रेंडली मतदान केंद्र की तर्ज पर वसुंधरा मतदान केंद्र बना कर संदेश दिया है. इसमें पर्यावरण को संरक्षण का संदेश दिया गया है. वहीं, महिला सशक्तिकरण के लिए सशक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिव्यांगों के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए गए. इन केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई.