ETV Bharat / state

पटना में वाहन जांच के दौरान महिला सिपाही से बदसलूकी, आरोपी युवक गिरफ्तार - पटना में महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता

पटना के विक्रम में महिला सिपाही से अभद्रता करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार (Youth Arrest For Misbehave With Constable In Patna) किया गया है. महिला सिपाही ने बताया कि युवक अश्लील बातें कर रहा था. विरोध करने पर और गंदी-गंदी बातें बोलने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में महिला सिपाही से अभद्रता के बाद युवक गिरफ्तार
पटना में महिला सिपाही से अभद्रता के बाद युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 1:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना में वाहन चेकिंग करते हुए महिला सिपाही के साथ अभद्रता (Misbehave With ladies Constable In Patna) करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि युवक ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर गई है. जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें - होली पर हुड़दंग और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, असामाजिक तत्वों पर पटना पुलिस की पैनी नजर

महिला सिपाही से अभद्रता: यह मामला विक्रम थाना क्षेत्र का है. जहां थाने में पदस्थापित महिला सिपाही के साथ युवक अभद्रतापूर्ण एवं अश्लील व्यवहार कर रहा था. जिसके बाद महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तब युवक नहीं माना और महिला पुलिसकर्मी को गलत नजर से घूरने लगा. इसके साथ ही गंदी बात भी बोलने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने लगा. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंच गए. गिरफ्तार युवक की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के गोरखरी गांव निवासी की रविकांत के रूप में हुई है।


बदसलूकी के बाद युवक गिरफ्तार: युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही विक्रम शहीद चौक के पास अपने अन्य साथियों के साथ वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक महिला सिपाही के पास पहुंचा और गलत तरीके से देखने लगा. जब महिला कर्मी ने विरोध किया तब उसने अभद्रता और अश्लील बातें करना शुरू कर दिया. जब वह युवक वहां से नहीं हटा तब महिला सिपाही ने इसकी जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को दी. तभी पुलिस ने एक्शन लेते हुए बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंच गए. जहां पीड़ित महिला सिपाही के आवेदन पर मामला दर्ज करने के बाद युवक को न्यायालय में भेज दिया है.

कार्रवाई जारी रहेगी: इधर, विक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना काफी शर्मनाक है. इस तरह की घटना पर पुलिस लगातार कार्रवाई करते रहेगी. उन्होंने बताया कि महिला सिपाही के साथ युवक ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया इसके साथ ही अश्लील हरकत किया है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. इधर, एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शहीद चौक के पास एक बाइक सवार युवक पहुंचा और महिला सिपाही के साथ अश्लील हरकत और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगा जिसके बाद महिला सिपाही के सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.

"वाहन चेकिंग के दौरान शहीद चौक के पास एक बाइक सवार युवक पहुंचा और महिला सिपाही के साथ अश्लील हरकत और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगा. जिसके बाद महिला सिपाही की सूचना के बाद युवक को गिरफ्तार किया है". - दिलीप कुमार, एएसआई विक्रम थाना

पढ़ें- खुदको आग लगाकर घर तक दौड़ लगाने वाले रमेश की PMCH में मौत, बेटे ने बतायी घटना के पीछे की पूरी कहानी


पटना: राजधानी पटना में वाहन चेकिंग करते हुए महिला सिपाही के साथ अभद्रता (Misbehave With ladies Constable In Patna) करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि युवक ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर गई है. जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें - होली पर हुड़दंग और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, असामाजिक तत्वों पर पटना पुलिस की पैनी नजर

महिला सिपाही से अभद्रता: यह मामला विक्रम थाना क्षेत्र का है. जहां थाने में पदस्थापित महिला सिपाही के साथ युवक अभद्रतापूर्ण एवं अश्लील व्यवहार कर रहा था. जिसके बाद महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तब युवक नहीं माना और महिला पुलिसकर्मी को गलत नजर से घूरने लगा. इसके साथ ही गंदी बात भी बोलने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने लगा. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंच गए. गिरफ्तार युवक की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के गोरखरी गांव निवासी की रविकांत के रूप में हुई है।


बदसलूकी के बाद युवक गिरफ्तार: युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही विक्रम शहीद चौक के पास अपने अन्य साथियों के साथ वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक महिला सिपाही के पास पहुंचा और गलत तरीके से देखने लगा. जब महिला कर्मी ने विरोध किया तब उसने अभद्रता और अश्लील बातें करना शुरू कर दिया. जब वह युवक वहां से नहीं हटा तब महिला सिपाही ने इसकी जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को दी. तभी पुलिस ने एक्शन लेते हुए बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंच गए. जहां पीड़ित महिला सिपाही के आवेदन पर मामला दर्ज करने के बाद युवक को न्यायालय में भेज दिया है.

कार्रवाई जारी रहेगी: इधर, विक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना काफी शर्मनाक है. इस तरह की घटना पर पुलिस लगातार कार्रवाई करते रहेगी. उन्होंने बताया कि महिला सिपाही के साथ युवक ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया इसके साथ ही अश्लील हरकत किया है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. इधर, एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शहीद चौक के पास एक बाइक सवार युवक पहुंचा और महिला सिपाही के साथ अश्लील हरकत और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगा जिसके बाद महिला सिपाही के सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.

"वाहन चेकिंग के दौरान शहीद चौक के पास एक बाइक सवार युवक पहुंचा और महिला सिपाही के साथ अश्लील हरकत और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगा. जिसके बाद महिला सिपाही की सूचना के बाद युवक को गिरफ्तार किया है". - दिलीप कुमार, एएसआई विक्रम थाना

पढ़ें- खुदको आग लगाकर घर तक दौड़ लगाने वाले रमेश की PMCH में मौत, बेटे ने बतायी घटना के पीछे की पूरी कहानी


For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.