पटना: जिले के बाढ़ में उमानाथ धाम में गंगा स्नान करने के दौरान 15 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गुलाब बाग निवासी सुधांशु कुमार के रुप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक को डूबता देख उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन देखते ही देखते वो गंगा की तेज धार में समा गया.
घंटों बाद पहुंचा प्रशासन
घटना कि सूचना मिलने पर मृतक के परिजन दहाड़ मारते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके घंटों बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा. जिस कारण स्थानीय लोगों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
गौरतलब है कि उमानाथ धाम घाट पर हर दिन सैकड़ों की संख्या में स्थानीय के अलावे अन्य जगहों से आए लोग गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन, घाट पर न तो प्रशासन की ओर से कोई चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही सुरक्षा के कोई दूसरे इंतजाम हैं. जिस कारण वहां पर गंगा स्नान करने वालों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है .