पटना: मोकामा में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक की जान ले ली है. सड़क हादसे की यह घटना मोर गांव में घटित हुई है. बताया जा रहा है कि बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना में मृतक युवक की पहचान मोर गांव निवासी अमन कुमार के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
मछली पालन का करता था काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि अमन मछली पालन का कार्य करता था. वहीं मछली के लिए चारा लेकर प्लांट पर जा रहा था. इस दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. परिजनों ने बताया कि एक साल पहले ही अमन की शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है.
ये भी पढ़ें: दानापुरः बच्चे के झगड़े में दो गुट भिड़े, लाठी-डंडे के साथ हुई गोलीबारी, एक को लगी गोली, हालत नाजुक
एक साल पहले हुई थी शादी
सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा. हालांंकि मौके पर मोकामा पुलिस पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रण करने की कवायद में जुट गई है.